सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
धार
जिले
के
धामनोद
थाना
अंतर्गत
महेश्वर
फाटे
पर
स्थित
एक लॉज
में
पुलिस
द्वारा
देह
व्यापार
का
भंडाफोड़
करते
हुए
बड़ी
कार्रवाई की
गई।
कार्रवाई के
दौरान
पुलिस
ने
लॉज
में
से
15
लड़के
और
छह
लड़कियों
को
रंगे
हाथों
पकड़ा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार,
पुलिस
को
लंबे
समय
से
धामनोद
के दीपक
लॉज
में
देह
व्यापार
की
खबरें
मिल
रही
थी।
इसको
लेकर
पुलिस
सतर्क
रही
और
बुधवार
को अचानक
धामनोद
थाना
पुलिस
ने
टीम
बनाकर
लॉज
में
कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता
दें
कि
लॉज
में
बड़े
सेक्स
रैकेट
का
खुलासा
हुआ
और संदिग्ध
परिस्थितियों
में
लड़कियों
और
लड़कों को
पकड़ा
है। इसके
बाद
लड़कों
और
लड़कियों को
पुलिस
वाहनों
में
बैठाकर
धामनोद
थाने
पर
ले
जाया
गया।
जहां
पर
आगे
की
कानूनी
प्रक्रिया
की
जाएगी।
साथ
ही
इस
पूरे
मामले
में
दीपक
लॉज
संचालक
के
खिलाफ
भी
कानूनी
कार्रवाई
की
बात
कही
जा
रही
है।