
शहडोल
में
रेत
खनन
करते
हुए
ट्रैक्टर-ट्रॉली
जब्त
की
गई
है।
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
शहडोल
जिले
में
दो
सरकारी
मुलाजिमों
की
रेत
माफियाओं
ने
ट्रैक्टर
से
कुचलकर
हत्या
कर
दी
थी,
जिसके
बाद
पुलिस
ने
और
जिला
प्रशासन
ने
खनन
माफिया
के
विरुद्ध
कई
बार
कार्रवाई
की,
इन
सब
कार्रवाइयों
के
बाद
भी
खनन
माफिया
रेत
चोरी
करने
से
बाज
नहीं
आ
रहे
हैं।
मंगलवार
सुबह
पपौंध
थाना
क्षेत्र
के
सोन
नदी
से
रेत
का
अवैध
उत्खनन
कर
परिवहन
करते
एक
ट्रैक्टर-ट्रॉली
को
पुलिस
ने
जब्त
किया
है।
मुखबिर
की
सूचना
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
तो
चालक
वाहन
छोड़कर
भाग
गया,
पुलिस
ने
आरोपी
चालक
व
मलिक
पर
मामला
दर्ज
कर
तलाश
शुरू
कर
दी
है।
थाना
प्रभारी
एमएल
वर्मा
ने
बताया
कि
सोन
नदी
से
रेत
का
अवैध
उत्खनन
कर
परिवहन
किया
जा
रहा
था,
जिसकी
जानकारी
पुलिस
को
मिली
थी।
थाना
प्रभारी,
सहायक
उप
निरीक्षक
विपिन
एवं
आरक्षक
नबी
मौके
पर
पहुंचे
तभी
रेत
से
लोड
एक
ट्रैक्टर
पुलिस
को
आता
दिखाई
दिया।
चालक
पुलिस
को
देखते
ही
वाहन
को
मौके
पर
ही
खड़ा
कर
भाग
गया।
पुलिस
ने
वाहन
चालक
का
पीछा
भी
किया,
लेकिन
चालक
भागने
में
सफल
रहा।
हालांकि
पुलिस
ने
ट्रैक्टर
वाहन
को
ट्रॉली
सहित
थाने
में
लाकर
खड़ा
कर
लिया
है।
पुलिस
ने
अज्ञात
चालक
एवं
मलिक
के
विरुद्ध
खनिज
अधिनियम
व
अन्य
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
बीते
दिनों
इसी
स्थान
पर
रेत
से
भरे
ट्रैक्टर
को
खनिज
अमले
ने
पकड़ा
था,
लेकिन
माफिया
खनिज
अमले
से
अभद्रता
करते
हुए
ट्रैक्टर
को
लेकर
फरार
हो
गए
थे।
बता
दें
कि
इसी
क्षेत्र
में
खनन
माफिया
के
हौसले
इतने
बुलंद
हैं
कि
पटवारी
के
बाद
सहायक
उप
निरीक्षक
को
ट्रैक्टर
से
कुचलकर
मौत
के
घाट
उतार
दिया
गया
था।
पुलिस
एवं
प्रशासन
ने
माफिया
के
विरुद्ध
कार्रवाई
भी
की
लेकिन
खनन
माफिया
अब
भी
रेत
चोरी
करने
से
बाज
नहीं
आ
रहे
हैं।
आए
दिन
रेत
की
चोरी
का
मामला
सामने
आ
रहा
है
और
पुलिस
कुछ
वाहनों
पर
कार्रवाई
कर
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन