सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शहडोल
जिले
में
किशोरी
के
साथ
बहन
के
देवर
ने
दुष्कर्म
किया
और
जब
किशोरी
गर्भवती
हो
गई
तो
आरोपी
ने
शादी
करने
से मना
कर
दिया।
किशोरी
ने
नवजात
को
जन्म
दिया
और
कुछ
दिनों
बाद
नवजात
की
मौत
हो
गई,
जिसके
बाद
परिजनों
ने
मिलकर
नवजात
के
शव
को
घर
के
समीप
ही
दफन
कर
दिया
है।
परिजनों
के
साथ
थाने
पहुंची
किशोरी
ने
मामले
की
शिकायत
पुलिस
से
की
है। पुलिस
ने
इस
मामले
पर
किशोरी
की
बहन
के
देवर
के
विरुद्ध
दुष्कर्म
का
मामला
दर्ज
किया एवं
नवजात
की
मौत
मामले
पर
मर्ग
कायम
कर
शव
को
कब्र
से
निकलवाया
गया
है।
मामला
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
का
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
16
वर्षीय
एक
आदिवासी
किशोरी
के
साथ
उसकी
बहन
के
20
वर्षीय
चचेरे
देवर
ने
शादी
का
झांसा
देकर
दुष्कर्म
किया।
नौ
माह
बाद
किशोरी
ने
बच्चे
को
जन्म
दिया।
इसके
बाद
भी
युवक
ने
विवाह
नहीं
किया।
उधर,
21
दिन
बाद
नवजात
की
मौत
हो
गई।
शिकायत
पर
पुलिस
ने
मर्ग
के
अलावा
आरोपी
युवक
के
विरुद्ध
दुष्कर्म,
पॉक्सो व
अन्य
मामलों
में
प्रकरण
दर्ज
किया
है।
विज्ञापन
जानकारी
के
अनुसार,
पीड़ित
किशोरी
के
बहन
की
शादी
सीधी
जिले
में
हुई
है।
बहन
के
चचेरा
देवर
का
आना-जाना
था,
इस
बीच
किशोरी
की
जान
पहचान
हो
गई,
जिसने
किशोरी
को
प्रेम
जाल
में
फंसाया
और
21
दिसंबर
2023
को
जबरन
संबंध
बनाए।
शादी
का
झांसा
देकर
अपने
साथ
सीधी
जिला
ले
गया।
जब
वह
गर्भवती
हो
गई
तो
सीधी
के
अपने
गांव
से
ब्यौहारी
भेज
दिया।
इसके
बाद
21
दिसंबर
2024
को
किशोरी
ने
बच्चे
को
जन्म
दिया।
परिजनों
ने
युवक
से
शादी
के
लिए
बोला
तो
उसने
मना
कर
दिया।
इस
बीच
21
दिन
बाद
6
जनवरी
2025
को
नवजात
की
बीमारी
से
मौत
हो
गई,
जिसे
परिजनों
ने
दफना
दिया।
युवक
की
इस
धोखेबाजी
की
शिकायत
ब्यौहारी
थाने
में
8
जनवरी
को
दर्ज
कराई
गई।
पुलिस
ने
आरोपी
युवक
के
विरुद्ध
नाबालिग
से
दुष्कृत्य
तथा
पॉक्सो
एक्ट
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।
आरोपी
फरार
है,
जिसकी
तलाश
की
जा
रही
है।
ब्यौहारी
पुलिस
ने
आरोपी
पर
प्रकरण
दर्ज
करने
के
बाद
गुरुवार
को
जमीन
में
दफन
नवजात
का
शव
बाहर
निकलवाया
है,
शाम
हो
जाने
की
वजह
से
गुरुवार
को
नवजात
के
शव
का
पोस्टमार्टम
नहीं
हो
पाया
है,शुक्रवार
की
सुबह
पीएम
की
कार्रवाई
पुलिस
करवाएगी। यह
प्रक्रिया
इसलिए
कराई
गई
ताकि
जरूरत
पड़ने पर
आरोपी
से
डीएनए
की
जांच
कराई
जा
सके।
इस
मामले
में
मर्ग
कायम
कर
विवेचना
में
लिया
गया
है।
ब्यौहारी
थाना
प्रभारी
अरुण
पांडे
ने
बताया
कि
मामले
पर
अपराध
दर्ज
किया
है,
आरोपी
की
तलाश
की
जा
रही
है,
वहीं
नवजात
की
मौत
मामले
पर
मर्ग
कायम
कर
जांच
जारी
है।