Shajapur News: गाय को बचाने गया यवुक पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक,  सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला

Shajapur News: गाय को बचाने गया यवुक पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक,  सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला
Shajapur News: young man who went to save cows fell into well after his feet slipped

देर
रात
गयों
को
भी
निकाला
गया
बाहर।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शाजापुर
शहर
में
दो
गाय
एक
बिना
मुंडेर
के
कुएं
में
गिर
गईं,
जिन्हें
निकालने
गए
युवक
का
पैर
फिसला
और
वह
भी
कुएं
में
गिर
गया।
घटना
के
बाद
वहां
मौजूदा
लोगों
और
पुलिस
जवानों
की
मदद
से
उसे
कुएं
से
बाहर
निकाला
गया
और
उपचार
के
लिए
जिला
चिकित्सालय
में
भर्ती
कराया
गया।
वहीं,
गायों
को
भी
देर
रात
बाहर
निकाल
लिया
गया। 

जानकारी
के
अनुसार
शाजापुर
शहर
के
बादशाही
पुल
क्षेत्र
में
एक
बिना
मुंडेर
के
कुएं
के
नजदीक
दो
गाय
लड़
रही
थीं,
जो
लड़ते-लड़ते
बिना
मुंडेर
के
कुएं
में
गिर
गईं।
गायों
को
निकालने
के
लिए
राधेश्याम
पिता
किशनलाल
निवासी
कुम्हारवाड़ा
कुएं
के
पास
पहुंचा,
लेकिन
पैर
फिसलने
के
कारण
वह
भी
कुएं
में
गिर
गया।
जिसके
चिल्लाने
की
अवाज
सुनकर
आसपास
के
लोग
कुएं
के
पास
पहुंचे
और
युवक
को
निकालने
का
प्रयास
शुरू
किया।
काफी
देर
तक
युवक
को
बाहर
नहीं
निकाल
पाने
पर
लोगों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
कुछ
देर
बार
100
डायल
पुलिस
प्रधान
आरक्षक
मोहनलाल
पटेल,
पायलट
विजेंद्र
नागोर
मौका
पर
पहुंचे
और
रस्सी
की
मदद
से
राधेश्याम
को
कुएं
से
बाहर
निकला
गया।
जिसके
बाद
पुलिस
गाड़ी
से
ही
उसे
उपचार
के
लिए
जिला
चिकित्सालय
में
भर्ती
कराया
गया। 

इसके
बाद
रेस्क्यू
दल
को
कुएं
में
गायों
के
गिरने
की
सूचना
दी
गई।
 रेस्क्यू
दल
ने
मौके
पर
पहुंचकर
देर
रात
दोनों
गायों
को
बाहर
निकाला।