बैंक
कर्मचारी
देशभर
में
24
और
25
मार्च
को
हड़ताल
करने
जा
रहे
हैं।
इसके
पहले
बैंक
कर्मचारी
अपने
बैंकों
में
कार्य
के
दौरान
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं।
इसी
सिलसिले
में
शिवपुरी
में
भी
बैंक
कर्मचारियों
ने
प्रदर्शन
किया। यूनाइटेड
फोरम
ऑफ
बैंक
यूनियंस
(यूएफबीयू)
के
बैनर
तले
ये
प्रदर्शन
और
हड़ताल
होने
वाली
है।
शिवपुरी
सहित
दतिया
और
श्योपुर
में
सभी
बैंकों
में
प्रतिकात्मक
बैज
धारण
करके
कर्मचारियों
ने
विरोध
जताया।
विज्ञापन
Trending
Videos
भारतीय
स्टेट
बैंक
अधिकारी
संघ
के
क्षेत्रीय
सचिव
हेमंत
उपाध्याय
ने
बताया
कि
बैंकों
में
कर्मचारियों
की
कमी
है
और
काम
लगातार
बढ़ता
जा
रहा
है।
ऐसे
में
कार्य
का
निष्पादन
सही
समय
पर
नहीं
हो
पाता
है।
संघ
लंबे
समय
से
प्रबंधन
से
कर्मचारियों
की
भर्ती
की
मांग
कर
रहा
है।
इसके
अलावा
हर
हफ्ते
पांच
कार्य
दिवस
नहीं
है।
इसके
लिए
भी
मांग
रखी
गई
है।
कई लंबित
मुद्दों
का
समाधान,
नौकरियों
की
आउटसोर्सिंग
बंद
करना,
यूएफबीयू
की
अन्य
मांगों
का
समाधान
आदि
को
लेकर
यूनाइटेड
फोरम
ऑफ
बैंक
यूनियंस
हड़ताल
करने
जा
रहा
है। 24
और
25
मार्च
2025
को
राष्ट्रव्यापी
बैंक
हड़ताल
का
आह्वान
किया
गया
है।
हड़ताल
के
पूर्व
के
आंदोलनात्मक
कार्यक्रमों
के
तहत
28
फ़रवरी
को
सभी
बैंक
अधिकारियों
कर्मचारिओं
द्वारा
विरोध
स्वरूप
बैज
धारण
किए
गए।
इसी
तारतम्य
में
फोरम
की
स्थानीय
इकाई
द्वारा
शुक्रवार
को
सभी
बैंक
शाखाओं
में
विरोध
के
प्रतीकात्मक
बैज
धारण
करके
दिनभर
काम
किया
गया।
फोरम
में
शामिल
घटक
संगठनों
ने
भी
इसमें
भाग
लिया।
इस
अवसर
पर
यूएफबीयू
के
आव्हान
पर
जिले
में
कामरेड
साथियों
ने
भी
बैज
धारण
किया।
विज्ञापन