Shivpuri News: अवैध रेत और खनिज उत्खनन पर कार्रवाई, डंपर, हाईवा और जेसीबी जब्त

Shivpuri News: Action on illegal sand and murum mineral excavation in Shivpuri

कार्रवाई
टीम
ने
पकड़ी
जेसीबी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शिवपुरी
कलेक्टर
एवं
खनिज
अधिकारी
के
निर्देशानुसार
गतदिवस
ग्राम
सिलरा
तहसील
करैरा
में
रेत
खनिज
के
अवैध
उत्खनन
तथा
परिवहन
पर
कार्रवार्ठ
करते
हुए
मौके
पर
एक
डंपर
और
एक
हाईवा
को
रेत
खनिज
के
अवैध
परिवहन
करते
पाये
जाने
से
जब्त
किया
गया। 


विज्ञापन

Trending
Videos

डम्पर
के
चालक
द्वारा
जांच
दल
को
देखकर
खनिज
को
मौके
पर
ही
खाली
कर
वाहन
को
छोड़कर
भाग
गया।
इसी
क्रम
में
खनिज
निरीक्षक
सोनू
श्रीवास
की
ओर
से
रात्रि
के
समय
ग्राम
दाबरभाट
तहसील
करैरा
से
अवैध
मुरूम
खनिज
का
उत्खनन
करते
हुए
एक
जेसीबी
मशीन
को
जब्त
कर
पुलिस
चौकी
थनरा
मे
सुरक्षार्थ
रखा
गया
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

कार्रवाई
के
दौरान
मौके
से
एक
ट्रैक्टर
ट्रॉली
का
वाहन
चालक
जांच
दल
को
आते
देख
भाग
खड़ा
हुआ।
उसकी
खोज
की
जा
रही
है।
उक्त
वाहनों
पर
अवैध
उत्खनन/परिवहन
का
प्रकरण
पंजीबद्ध
कर
अर्थदण्ड
राशि
अधिरोपित
किये
जाने
हेतु
प्रकरण
कलेक्टर
न्यायालय
मे
प्रेषित
किये
जा
रहे
है।
कार्रवाई
के
दौरान
जांच
दल
में
सोनू
श्रीवास
खनिज
निरीक्षक,
राजस्व
निरीक्षक
और
हल्का
पटवारी
तथा
शिशुपाल
वैश,
रवि
नायर,
यधुराज
गुर्जर
सिपाही
एवं
वाहन
चालक
दीपक
शर्मा
शामिल
रहे।