Shivpuri News: बेटे के साथ मड़ीखेड़ा डैम में कूदी महिला का मिला शव, मायके से ससुराल जाते समय हुई थी लापता

Shivpuri News Body of woman who jumped into Madikheda dam with her son found

मां
और
बेटा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शिवपुरी
के
फिजिकल
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
दर्पण
कॉलोनी
से
अपने
मायके
से
बिना
बताए
गायब
हुई
महिला
का
शव
मड़ीखेड़ा
डैम
से
मिला
गया
है।
एक
दिन
पहले
इसी
महिला
के
डेढ़
साल
के
बेटे
का
शव
इसी
डैम
से
मिला
था।
पुलिस
और
एसडीआरएफ
की
टीम
द्वारा
गायब
महिला
की तलाश
की
जा
रही
थी।
इसी
बीच
अब
महिला
का
शव
भी
मिल
गया।
अपने
मायके
से
बिना
किसी
को
कुछ
बताए
अचानक
गायब
हुई
इस
महिला
ने
अपने
डेढ़
साल
के
बेटे
के
साथ
मड़ीखेड़ा
बांध
में
कूदकर
आत्महत्या
कर
ली।
महिला
का
शव
बुधवार
को
पानी
में
उतराता
हुआ
मिल
गया।
पुलिस
ने
शव
बरामद
कर
मर्ग
कायम
कर
लिया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

बताया
जाता
है
कि
सोमवार सुबह
अपने
मायके
आई
महिला
कमलेश
पत्नी
भोलू
बघेल
उम्र
30
साल
घर
पर
किसी
को
कुछ
बिना
बताए
ही
अपनी
ससुराल
ग्राम
पारागढ़
जाने
के
लिए
रवाना
हो
गई।
शाम
को
कोलारस
में
रहने
वाले
उसके
पति
भोलू
को
उसने
बस
में
बैठी
किसी
महिला
के
फोन
से
फोन
लगाया
और
सूचना
दी
कि
वह
पारागढ़
जा
रही
है,
लेकिन
जब
पारागढ़
नहीं
पहुंची
तो
उसकी
तलाश
शुरू
की
गई।
इस
पर
मंगलवार
को
मड़ीखेड़ा
डैम
के
पास
एक
पुलिया
पर
उसकी
शाल,
आधार
कार्ड
सहित
अन्य
सामान
रखा
मिला।
कुछ
दूरी
पर
पानी
में
बेटे
रिहांश
का
शव
पानी
में
उतराता
मिल
गया,
परंतु
महिला
कमलेश
के
शव
का
कोई
सुराग
नहीं
लगा।


विज्ञापन


विज्ञापन


पुलिस
मामले
की
पड़ताल
में
जुटी

बुधवार
की
सुबह
महिला
का
शव
डैम
में
ही
उतरता
हुआ
मिल
गया।
खास
बात
यह
है
कि

तो
महिला
के
मायके
वाले
यह
बता
पा
रहे
हैं
कि
उसने
आत्महत्या
क्यों
की
है और

ही
ससुराल
वाले
कुछ
बताने
को
तैयार
हैं।
महिला
के
पति
का
कहना
है
कि
वह
कोलारस
में
रहता
है,
कमलेश
भी
उसी
के
साथ
रहती
थी।
बकौल
भोलू
उसने
सास
के
कहने
पर
पत्नी
को
संक्रांति
का
त्योहार
मनाने
के
लिए
मायके
भेजा
था।

मृतिका
कमलेश
जब
त्योहार
मनाने
के
लिए
मायके
आई
थी
तो
अचानक
से
घर
पर
बिना
कुछ
कहे
सुने
आखिर
पारागढ़
क्यों
जा
रही
थी।
यह
बात

तो
भोलू
बता
रहा
है
और

ही
अन्य
कोई
स्वजन।
भोलू
और
कमलेश
के
बीच
बस
में
बैठे-बैठे
ऐसे
क्या
हालात
बने
कि
महिला
को
बस
से
उतरकर
आत्महत्या
करनी
पड़
गई।
फिलहाल,
ऐसे
कई
सवालों
के
जबाव
सामने
नहीं
आए
हैं।
फिलहाल,
पुलिस
पूरे
मामले
की
जांच
में
जुट
गई
है।