Shivpuri News: चेकिंग के नाम पर युवक की जमकर पिटाई, लात-घूंसों से पीटता रहा पुलिसकर्मी

Shivpuri News: In the name of checking, a young man was beaten up badly

पुलिसकर्मी
ने
शिवपुरी
में
युवक
की
सरेराह
पिटाई
कर
दी
गई।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

पुलिस
एक
युवक
को
सड़क
पर
पीटते
हुए
थाने
ले
गई।
यातायात
थाने
के
बाहर
का
पुलिसकर्मी
और
युवक
का
वीडियो
भी
सामने
आया
है।
वीडियो
में
थाना
प्रभारी
रणवीर
सिंह
यादव
की
मौजूदगी
में
सूबेदार
अरुण
जादौन
और
अन्य
पुलिसकर्मी
युवक
को
पीटते
हुए
थाने
की
ओर
ला
रहे
हैं।
एक
अन्य
वीडियो
में
युवक
घुटनों
के
बल
बैठकर
थाना
प्रभारी
से
निर्दोष
होने
की
बात
कह
रहा
है,
जिसके
बाद
थाना
प्रभारी
युवक
पर
गाली
देने
का
आरोप
लगा
रहे
हैं।


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
मुताबिक
युवक
के
साथ
मारपीट
के
बाद
सूबेदार
अरुण
जादौन
ने
उसके
खिलाफ
कोतवाली
थाना
में
एफआईआर
कराई।
तेंदुआ
थाना
क्षेत्र
के
मितौजी
गांव
के
रहने
वाले
परमाल
रावत
को
यातायात
थाने
के
बाहर
चालान
के
लिए
रोका
गया
था।
युवक
गाली
गलौज
करने
लगा।
बाइक
में
आग
लगा
देने
की
बात
करने
लगा।
सूबेदार
को
धक्का
भी
दिया।
कोतवाली
पुलिस
ने
परमाल
रावत
के
खिलाफ
शासकीय
कार्य
में
बाधा
सहित
अन्य
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
लिया।


विज्ञापन


विज्ञापन

परमाल
रावत
का
कहना
है
कि
मैं
कोर्ट
जा
रहा
था।
यातायात
थाने
के
बाहर
पुलिसकर्मियों
ने
रोक
लिया।
मेरे
पास
चालान
के
लिए
पैसे
नहीं
थे।
वकील
का
फोन
आने
पर
मैं
बाइक
छोड़कर
जाने
लगा।
मैंने
पुलिस
से
कहा
कि
बाइक
रख
लो
और
आग
लगा
दो।
इसी
बात
पर
पुलिसकर्मी
भड़क
गए।
मुझे
पीटते
हुए
थाने
ले
गए।
थाने
में
भी
पीटा।
परमाल
ने
बताया
है
कि
मैंने
गाली
नहीं
दी
थी।
इसके
बावजूद
माफी
मांगते
हुए
छोड़
देने
की
गुहार
लगाई।
पिटाई
के
बाद
मेरे
खिलाफ
मामला
दर्ज
कर
दिया
गया।

वहीं
एसपी
अमन
सिंह
राठौड़
का
कहना
है
कि
वाहन
चेकिंग
के
दौरान
युवक
ने
पुलिसकर्मियों
से
हाथापाई
और
धक्कामुक्की
की
थी।
एक
सूबेदार
घायल
हुआ
था।
इस
पर
युवक
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
गया।
युवक
के
साथ
जो
मारपीट
का
वीडियो
सामने
आया
है,
उसकी
जांच
एएसपी
को
सौंपी
गई
है।
जांच
के
बाद
मारपीट
करने
वाले
पुलिसकर्मियों
पर
भी
कार्रवाई
की
जाएगी।