Shivpuri News: सिंधिया बोले- बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं, इनके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Shivpuri News: सिंधिया बोले- बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं, इनके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड
Shivpuri News Jyotiraditya Scindia says service to elderly is no less than service to God

ज्योतिरादित्य
सिंधिया


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

केंद्रीय
मंत्री
और
गुना-शिवपुरी
लोकसभा
संसदीय
क्षेत्र
से
भाजपा
प्रत्याशी
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
ने
प्रोग्रेसिव
पेंशनर्स
एसोसिएशन
जिला
शाखा
शिवपुरी
के
तत्वावधान
में
आयोजित
एक
परिचर्चा
में
सोमवार
को
भाग
लिया।
इस
मौके
पर
सिंधिया
ने
कहा
कि
बुजुर्गों
की
सेवा
भगवान
की
सेवा
से
कम
नहीं
है।
सिंधिया
ने
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
द्वारा
किए
जा
रहे
कार्यों
की
सराहना
करते
हुए
कहा
कि
भाजपा
द्वारा
जो
संकल्प
पत्र
जारी
किया
गया
है,
उसमें
मोदी
जी
ने
70
साल
से
अधिक
के
लोगों
के
भी
अब
आयुष्मान
कार्ड
बनाने
की
घोषणा
की
है।
अब
इसके
जरिए
70
साल
से
अधिक
के
लोगों
के
आयुष्मान
कार्ड
बनेंगे।
अब
पांच
लाख
रुपये
तक
का
निशुल्क
इलाज
हो
सकेगा।

सिंधिया
ने
कहा,
देश
में
वर्तमान
में
30
करोड़
आयुष्मान
कार्ड
हैं।
अब
इसके
अलावा
भी
70
साल
से
अधिक
उम्र
के
लोग
भी
इसके
कवरेज
में
आएंगे।
सिंधिया
ने
कहा
कि
आने
वाले
समय
में
आयुष्मान
कार्ड
के
जरिए
70
साल
से
अधिक
उम्र
के
बुजुर्ग
लोगों
को
15
हजार
अस्पताल
में
निशुल्क
सेवा
मिल
सकेगी।


मोदी
जी
हैं
तो
सब
मुमकिन
है

परिचर्चा
के
दौरान
सिंधिया
ने
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
तारीफ
करते
हुए
कहा
कि
मोदी
जी
हैं
तो
सब
मुमकिन
है।
मोदी
जी
की
सरकार
ने
हर
वर्ग
का
ध्यान
रखा
है।
देश
में
वन
नेशन
वन
राशन
कार्ड
हो
उसी
तर्ज
पर
अब
वन
नेशन
वन
आयुष्मान
कार्ड
की
भी
मोदी
जी
ने
गारंटी
दी
है।
हमारी
सरकार
का
ध्येय
है
सब
की
सेवा,
सब
का
विकास,
प्रगति
इस
लक्ष्य
को
लेकर
हमारी
सरकार
ने
बीते
10
सालों
में
काम
किए
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन


शिवपुरी
के
विकास
को
लेकर
मुझे
सुझाव
दें
सीनियर
सिटीजन

इस
परिचर्चा
के
दौरान
सिंधिया
ने
कहा
कि
जो
भी
मांगे
प्रोग्रेसिव
पेंशनर्स
एसोसिएशन
द्वारा
मुझे
सौंपी
गई
हैं।
मैं
उन
पर
पूरी
सहानुभूति
पूर्वक
आगामी
दिनों
में
हर
संभव
मदद
करूंगा।
सिंधिया
ने
सभी
पेंशनर्स
से
अनुरोध
किया
कि
वह
शिवपुरी
के
विकास
को
लेकर
अच्छी
सोच
के
साथ
एक
विजन
के
साथ
आगे
आए
और
भविष्य
में
किस
तरह
की
प्लानिंग
होनी
चाहिए।
इसके
बारे
में
मुझे
सलाह
दें।
उन्होंने
कहा
कि
वह
हर
संभव
मदद
के
लिए
तैयार
हैं।