प्रयागराज
कुंभ
के
दौरान
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुई
इंदौर
की
मोनालिसा
बुधवार
को
शिवपुरी
जिले
के
पिछोर
पहुंचीं।
उन्हें
देखने
के
लिए
सैकड़ों
लोग
जमा
हो
गए,
जिससे
पुलिस
को
भीड़
संभालने
में
खासी
मशक्कत
करनी
पड़ी।
बताया
गया
है
कि
मोनालिसा
पिछोर
विधायक
प्रीतम
लोधी
से
एक
फिल्म
निर्माण
से
संबंधित
चर्चा
के
लिए
आई
थीं।
हालांकि,
विधायक
किसी
काम
से
भोपाल
गए
हुए
थे,
इसलिए
मोनालिसा
ने
उनसे
वीडियो
कॉल
के
माध्यम
से
बात
की
और
फिर
इटावा
(उप्र)
के
लिए
रवाना
हो
गईं।
मोनालिसा
के
पिछोर
रेस्ट
हाउस
पहुंचने
की
जानकारी
पहले
से
ही
लोगों
को
थी।
उनके
पहुंचते
ही
रेस्ट
हाउस
के
बाहर
भारी
भीड़
इकट्ठा
हो
गई।
स्थिति
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
पिछोर
पुलिस
को
मोर्चा
संभालना
पड़ा।
विज्ञापन
Trending
Videos
ये
भी
पढ़ें: भोपाल
ने
एक
साल
में
3
पायदान
की
लगाई
छलांग,बना
देश
में
दूसरे
नंबर
का
साफ
शहर
विज्ञापन
डेढ़
घंटे
रुकने
के
बाद
हुई
रवाना
बताया
जा
रहा
है
कि
मोनालिसा
करीब
डेढ़
घंटे
रेस्ट
हाउस
में
रुकीं
और
फिर
कार
से
उत्तर
प्रदेश
के
लिए
रवाना
हो
गईं।
वे
इंदौर
के
महेश्वर
से
होते
हुए
पिछोर
पहुंचीं
थीं
और
फिल्मी
दुनिया
में
सक्रिय
महेंद्र
लोधी
के
संपर्क
में
हैं।
महेंद्र
लोधी
का
संपर्क
पिछोर
विधायक
प्रीतम
लोधी
सहित
अन्य
लोगों
से
भी
है।
मोनालिसा
इन
दिनों
‘डायरी
का
मणिपुर’
फिल्म
की
शूटिंग
में
व्यस्त
हैं
और
इसी
सिलसिले
में
इटावा
जा
रही
हैं।