कुसमी
(सीधी)
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
देश
में
अगर
पुल
टूटने
की
बात
आती
हो
तो
पहला
नाम
बिहार
का
है
अब
यही
हाल
एमपी
का
होते
जा
रहा
है,
यहां
भी
लगातार
पूरे
टूट
रही
इसको
लेकर
कांग्रेस
नेता
और
पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
अरुण
यादव
ने
सरकार
पर
हमला
बोला
है।
लालबर्रा
(बालाघाट)
एवं
कुसमी
(सीधी)
में
पुल
टूटने
की
जानकारी
देते
हुए
उन्होंने
बिहार
से
इसकी
तुलना
करते
हुए
कहा
कि
बिहार
एवं
मध्यप्रदेश
में
पुल
टूटने
की
प्रतियोगिता
चल
रही
है।
50
फीसदी
कमीशन
की
पोल
पहली
बारिश
में
खुल
गई
है।
गौरतलब
है
कि
मध्य
प्रदेश
में
10
दिन
से
लगातार
बारिश
हो
रही
है।
तेज
बारिश
से
सड़के
भी
उखड़
रहीं
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
50
फीसदी
कमीशन
के
खेल
अरुण
यादव
ने
कहा
है
कि
मध्य
प्रदेश
में
50
फीसदी
कमीशन
के
खेल
की
पोल
पहली
ही
बारिश
में
खुल
रही
है।
बैरसिया
में
एक
हफ्ते
में
सड़क
हाथ
से
उखड़ने
लगी
थी,
तो
बालाघाट
के
लालबर्रा
क्षेत्र
में
निर्माणाधीन
पुल
बह
गया
और
वहीं
सीधी
जिले
के
कुसमी
क्षेत्र
में
करोड़ों
रुपये
की
लागत
से
बना
पुल
(अप्रोच
रोड़)
4
महीने
में
बह
गया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरसिया
के
सड़क
कभी
उठाया
था
मामला
कांग्रेस
के
वरिष्ठ
नेता
अरुण
यादव
ने
इससे
पहले
राजधानी
भोपाल
के
बैरसिया
इलाके
में
करोड़ों
की
लागत
से
बनी
सड़क
को
लेकर
बीजेपी
पर
तंज
कसा
था।
उन्होंने
सोशल
साइड
एक्स
पर
पोस्ट
कर
लिखा
था
कि
मप्र
में
सड़कों
के
हालात
।
यह
मामला
राजधानी
से
सटे
बैरसिया
तहसील
का
है
जहां
सड़क
एक
हफ्ते
में
ही
उखड़ने
लगी
है
।
क्या
यह
मोदी
जी
के
विकास
की
गारंटी
है,
जो
1
हफ्ते
में
ही
सड़कें
टूटने
लगी
है
?
क्या
यही
वाशिंगटन
से
अच्छी
सड़कें
है
?
अरुण
यादव
मोहन
सरकार
को
घेरने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़
रहे
हैं।
जब
भी
उन्हें
मौका
मिलता
है
बे
सोशल
मीडिया
के
माध्यम
मुद्दा
उठाते
हैं।