सांसद
सहित
अन्य
लोग
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश
का
सीधी
जिला
जो
की
ट्रेन
से
काफी
दूर
है,
यहां
ट्रेन
नहीं
आती
है।
लेकिन
इसके
लिए
सिंगरौली
से
ललितपुर
जोड़ने
वाली
एक
रेलवे
लाइन
का
निर्माण
किया
जाना
है।
जहां
यह
कार्य
काफी
धीमी
गति
से
चल
रहा
है,
जिसकी
वजह
से
समय-समय
पर
अधिकारी
व
कर्मचारियों
से
लेकर
राजनेता
भी
निरीक्षण
करने
के
लिए
आते
हैं।
सिंगरौली
से
ललितपुर
की
तरफ
जाने
वाली
यह
है।रेलवे
लाइन
काफी
जगह
पर
अभी
पूरी
नहीं
हुई
है।
यहां
कई
जगह
पर
तो
पटरिया
बिछ
चुकी
है
तो
कहीं
अभी
तक
खुदाई
का
काम
भी
शुरू
नहीं
हुआ
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
आज
मंगलवार
के
दिन
दोपहर
करीब
तीन बजे
सीधी
सांसद
डॉक्टर
राजेश
मिश्रा
के
साथ
चुरहट
एसडीएम
शैलेश
द्विवेदी
और
अन्य
अधिकारी
मौके
पर
पहुंचे।
जहां
उन्होंने
रेलवे
में
स्थित
टनल
का
निरीक्षण
किया।
सीधी
जिले
की
यह
पहली
रेलवे
टनल
के
रूप
में
जानी
जाती
है।
कैमूर
पहाड़
के
नीचे
से
होकर
गुजरने
वाली
ट्रेन
अब
गुजरने
के
लिए
तैयार
हो
चुकी
है।
इसका
ट्रायल
रन
भी
अब
कुछ
दिनों
बाद
शुरू
हो
जाएगा।
हालांकि,
अभी
भी
140
किलोमीटर
दूर
तक
पटरिया
बिछाना
अभी
बाकी
है।
यहां
अभी
पटरी
नहीं
बिछाई
गई
है।
इसकी
वजह
से
ट्रेन
का
सही
संचालन
नहीं
हो
सकता
है।
विज्ञापन
सीधी
सांसद
डॉ.
राजेश
मिश्रा
ने
इस
मामले
में
जानकारी
देते
हुए
बताया
है
कि
2026
की
शुरुआत
में
सीधी
जिले
में
ट्रेन
का
संचालन
शुरू
हो
जाएगा।
ऐसा
हम
सभी
प्रयास
कर
रहे
हैं।
उसी
के
लिए
हमने
आज
ट्रेन
और
टनल
में
बनी
हुई
पटरियों
का
जायजा
लिया
है
एवं
ठेकेदार
को
गुणवत्तापूर्ण
कार्य
करने
के
साथ
ही
जल्द
कार्य
संपन्न
करने
की
निर्देश
दिए
हैं।