Sidhi News: बनियाडोल के पास लग्जरी बस और बोलेरो की हुई टक्कर, 13 लोग घायल

Sidhi News Luxury bus and Bolero collided near Baniyadol 13 people injured

सड़क
हादसा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सीधी
जिले
में
लगातार
सड़क
हादसे
हुए
हैं।
जहां
सोमवार
शाम
करीब
चार
बजे
लग्जरी
बस
और
बोलेरो
की
आपस
में
टक्कर
हो
गई,
जिसकी
वजह
से
13
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए
हैं।
जिन्हें
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
सीधी
और
कुछ
लोगों
को
संजय
गांधी
अस्पताल
रीवा
के
लिए
रेफर
कर
दिया
है।

मिली
जानकारी
के
अनुसार,
लग्जरी
बस
सीधी
से
ग्वालियर
जा
रही
थी।
वहीं,
दूसरी
तरफ
बोलेरो
वाहन
मैहर
से
माता
का
दर्शन
करते
हुए
बम्हनी

रहा
था।
तभी
शाम
तकरीबन
चार
बजे
बनियाडोल
के
पास
दोनों
की
टक्कर
हो
गई,
जिसमें
कई
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए
हैं।

वहीं,
जानकारी
लगते
ही
चौकी
प्रभारी
बम्हनी
नीरज
साकेत
अपनी
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंच
गए
हैं
और
पूरे
मामले
को
गंभीरता
से
लेते
हुए
घायलों
को
अस्पताल
में
एंबुलेंस
और
प्राइवेट
वाहन
के
माध्यम
से
भेज
दिया
गया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन