Jabalpur News: कंगना रनौत की फिल्म “इमर्जेन्सी” के खिलाफ सिख समुदाय का विरोध, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Sikh community approaches High Court against film emergency

कंगना
की
फिल्म
के
विरोध
में
हाईकोर्ट
पहुंचा
सिख
समुदाय।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

कंगना
रनौत
की
आगामी
फिल्म
“इमर्जेन्सी”
के
खिलाफ
सिख
समुदाय
में
आक्रोश
फैल
गया
है।
जबलपुर
सिख
संगत
और
श्री
गुरु
सिंह
साहिब
इंदौर
ने
फिल्म
के
ट्रेलर
में
सिख
समुदाय
को
नकारात्मक
तरीके
से
प्रदर्शित
करने
का
आरोप
लगाते
हुए
हाईकोर्ट
में
याचिका
दायर
की
है।
याचिका
में
दावा
किया
गया
है
कि
फिल्म
के
ट्रेलर
में
सिखों
को
खालिस्तान
की
मांग
करते
हुए
दिखाया
गया
है
और
उन्हें
हिंसा
का
शिकार
बनते
हुए
दर्शाया
गया
है।
समुदाय
का
कहना
है
कि
फिल्म
से
सांप्रदायिक
तनाव
बढ़
सकता
है
और
सिख
समाज
की
छवि
को
नुकसान
पहुंच
सकता
है।
याचिका
पर
सोमवार
को
सुनवाई
होने
की
संभावना
है।


विज्ञापन

Trending
Videos


विज्ञापन


विज्ञापन

 जबलपुर
सिख
संगत
तथा
श्री
गुरु
सिंह
साहिब
इंदौर
की
तरफ
से
उक्त
याचिका
दायर
की
गयी
है।
याचिकाकर्ता
के
अधिवक्ता
एन
एस
रूपराह
ने
बताया
कि
जबलपुर
सिख
संगत
के
अंतर्गत
20
गुरुद्वारे
16
षाला
तथा
5
कॉलेज
आते
हैं।
श्री
गुरु
सिंह
साहिब
इंदौर
के
अंतर्गत
30
गुरुद्वारे
आते
हैं।
दोनों
की
संयुक्त
बैठक
का
आयोजन
किया
गया
था।
संयुक्त
बैठक
में
कंगना
रनौत
की
आगामी
फिल्म
इमर्जेन्सी
के
विरोध
का
निर्णय
लिया
गया।
फिल्म
के
ट्रेलर
में
सिख
समुदाय
को
अत्यंत
नकारात्मक
रूप
में
प्रदर्शित
किया
गया
है।
जिसके
खिलाफ
केन्द्रीय
सूचना

प्रसारण
मंत्रालय
के
सचिव
को
6
सितंबर
को
प्रदर्षित
होना
है।
अधिवक्ता
रूपराह
में
बताया
कि
फिल्म
के
ट्रेलर
में
वोट
के
बदले
खालिस्तान
की
मांग
करना
तथा
सिख
समुदाय
के
लोगों
को
बस
से
उतारकर
उनकी
गोली
मारकर
हत्या
करना
बताया
गया
है।
याचिका
में
कहा
गया
है
कि
फिल्म
के
प्रदर्शन
से
देश
में
सांप्रदायिक
द्वेष
उत्पन्न
होगा।
इसके
अलावा
सिख
समाज
की
छवि
धूमिल
होगी।
फिल्म
के
प्रदर्शन
पर
रोक
लगाने
की
मांग
करते
हुए
उक्त
याचिका
दायर
की
गयी
है।