Singrauli News: सीधी सिंगरौली के सजहर जंगल के पास पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तनों में भरने लगे लोग

Singrauli News: A tanker full of diesel overturned near Sajhar forest on National Highway 39 Sidhi Singrauli

सड़क
पर
पलटा
डीजल
टैंकर।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

एमपी
के
सिंगरौली
जिले
में
डीजल
का
टैंकर
पलटने
से
अफरा
तफरी
मच
गई।
सड़क
पर
दूर-दूर
तक
डीजल
फैल
गया।
गनीमत
रही
कि
कोई
बड़ी
दुर्घटना
नहीं
हुई।
वहीं,
टैंकर
के
पलटते
ही
जैसे
ही
यह
जानकारी
ग्रामीणों
को
हुई,
तो
वह
बाल्टी

अन्य
डिब्बे
लेकर
संग्रहण
करने
पहुंचने
लगे।
देखते
ही
देखते
वहां
ग्रामीणों
की
भीड़
इकट्ठा
हो
गई।
जिसके
बाद
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
भीड़
को
वहां
से
हटाया।

दरअसल,
सिंगरौली
जिले
के
सीधी
सिंगरौली
राष्ट्रीय
राजमार्ग
39
के
सजहर
जंगल
के
पास
डीजल
से
भरा
टैंकर
पलट
गया।
बताया
जा
रहा
है
कि
ड्राइवर
ने
वाहन
से
अपना
नियंत्रण
खो
दिया,
जिसके
कारण
यह
हादसा
हुआ।
यह
हादसा
रविवार
की
सायं
करीब
5
बजे
का
बताया
जा
रहा
है।
टैंकर
के
पलटने
की
जैसे
ही
जानकारी
ग्रामीणों
को
हुई
तो
वह
बाल्टी

अन्य
डिब्बे
लेकर
संग्रहण
करने
पहुंचने
लगे।
वे
बिना
देर
किए
अपने
घर
से
बाल्टी,
डिब्बा,
जरकिन

बॉटल
लेकर
मौके
पर
पहुंच
गए।
उन्होंने
यथासंभव
डीजल
का
संग्रहण
किया।
जिसके
बाद
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
ग्रामीणों
को
रोकने
का
प्रयास
किया।


विज्ञापन


विज्ञापन