Rajgarh News: अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार वाहन, एक महिला की मौत, आठ लोग घायल

Speeding storm vehicle overturned out of control, one woman died, 8 injured, Digvijay Singh reached hospital

हादसे
में
घायल
भर्ती
मरीजों
का
हालचाल
जानते
हुए
दिग्विजय
सिंह

विस्तार

राजगढ़
जिले
के
खिलचीपुर
मार्ग
पर
सोमवार
की
देर
शाम
छह
बजे
एक
सड़क
हादसा
हो
गया।
मानता
के
कार्यक्रम
से
लौट
रहे
ग्रामीणों
का
तूफान
वाहन
खिलचीपुर
मार्ग
पर
बाइक
सवार
को
बचाने
के
चक्कर
में
अनियंत्रित
होकर
पलट
गया।
हादसे
में
एक
महिला
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
वहीं
आठ
लोग
घायल
हैं
जिनमें
से
चार
का
जिला
अस्पताल
में
उपचार
किया
जा
रहा
है।
चार
को
गंभीर
चोट
आने
के
कारण
भोपाल
रेफर
किया
गया
है।
राजगढ़
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
मरीजों
से
मुलाकात
करने
दिग्विजय
सिंह
भी
पहुंचे।

जानकारी
के
मुताबिक
सोमवार
को
मधुसूदनगढ़
के
समीप
आने
वाले
गोविंदपुरा
गांव
के
लगभग
10
ग्रामीण
तूफान
वाहन
में
सवार
होकर
खिलचीपुर
में
आयोजित
किसी
मानता
के
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
गए
थे।
देर
शाम
वहां
से
लौटने
के
दौरान
खिलचीपुर
और
राजगढ़
के
बीच
यह
हादसा
हुआ,
जिसमें
एक
महिला
की
मौत
हो
गई
और
आठ
लोग
घायल
हो
गए।

बताया
जा
रहा
है
कि
तूफान
वाहन
में
सवार
एक
महिला
कृष्णा
बाई
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
वहीं
8
घायलों
में
से
धापू
बाई,
फूला
बाई,
अंकित
और
दीक्षा
को
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
भोपाल
रेफर
किया
गया
है।
मोदी
पिता
रघुवीर,
गुलाब
बाई,
कुमैर
सिंह
और
लक्ष्मण
का
जिला
अस्पताल
में
उपचार
किया
जा
रहा
है।
उक्त
हादसे
की
सूचना
राजगढ़
पहुंचे
पूर्व
मुख्यमंत्री

राजगढ़
लोकसभा
क्षेत्र
से
कांग्रेस
प्रत्याशी
दिग्विजय
सिंह
को
भी
स्थानीय
जनप्रतिनिधियों
ने
दी।
इसके
पश्चात
वे
तुरंत
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
मरीजों
के
बीच
पहुंचे
और
घायलों
से
हादसे
की
जानकारी
लेते
हुए
उनके
इलाज
के
संबंध
में
ड्यूटी
पर
मौजूद
डॉक्टर
से
भी
बातचीत
की। 


विज्ञापन


विज्ञापन