टीकमगढ़
पुलिस
अधीक्षक
के
प्रवक्ता
रहमान
खान
ने
गुरुवार
की
शाम
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
टीकमगढ़
के
नवागत
पुलिस
अधीक्षक
मनोहर
सिंह
मंडलोई
अपने
स्टाफ
के
साथ
टीकमगढ़
शहर
के
आदिवासी
बस्ती
अनगड़ा
पहुंचे।
जहां
पर
उन्होंने
आदिवासी
बच्चों
के
साथ
दीपावली
मनाई
और
दीप
जलाकर
एक
दूसरे
को
बधाई
दी।
पुलिस
अधीक्षक
के
पहुंचते
ही
आदिवासी
बच्चों
की
खुशियां
चार
गुना
बढ़
गई।
बच्चों
को
बांटे
पटाखे
और
मिठाई
पुलिस
अधीक्षक
मनोहर
सिंह
मंडलोई
गुरुवार
की
शाम
आदिवासी
बस्ती
अनगड़ा
पहुंचे,
जहां
पर
उन्होंने
आदिवासी
परिवारों
को
मिठाई,
पटाखे
बांटे।
वहीं
बच्चों
के
साथ
उन्होंने
दीप
जलाकर
त्यौहार
मनाया।
पुलिस
अधीक्षक
ने
कहा
कि
आदिवासी
बच्चों
और
पुरुष
महिलाओं
के
साथ
दीपावली
मनाने
से
उनकी
खुशियां
चार
गुना
बढ़
जाती
है,
इसलिए
वह
आज
आदिवासी
बस्ती
में
दीपावली
का
पावन
पर्व
मनाने
के
लिए
पहुंचे
थे।
गुरुवार
की
शाम
जैसे
ही
पुलिस
अधीक्षक
और
पुलिस
की
गाड़ियां
हूटर
बजाते
हुए
पहुंची
तो
पहले
आदिवासी
सहज
गए
की
कोई
घटना
घट
गई
है
क्या,
लेकिन
जैसे
ही
पुलिस
अधीक्षक
ने
बच्चों
को
अपने
साथ
बैठा
करके
दीपावली
का
दीपक
जलाया
तो
आदिवासियों
के
चेहरे
खिल
उठे।
वहीं
बच्चों
ने
तालियां
बजा
करके
पुलिस
अधीक्षक
का
स्वागत
किया।
इसके
बाद
पुलिस
अधीक्षक
ने
आदिवासी
परिवारों
में
मिठाई
पटाखे
और
मां
लक्ष्मी
की
प्रतिमा
दी।
इसके
बाद
उन्होंने
चौपाल
लगाकर
के
बच्चों
के
साथ
दीप
जलाये
और
खूब
तालियां
बजाकर
और
दीपावली
की
शुभकामनाएं
दें।
पहली
बार
पुलिस
अधीक्षक
ने
मनाई
बच्चों
के
साथ
दीपावली
आदिवासी
बस्ती
के
रहने
वाले
राजेंद्र
ने
बताया
कि
यह
पहला
मौका
है
जब
आजादी
के
बाद
टीकमगढ़
जिले
के
किसी
पुलिस
अधीक्षक
ने
आदिवासी
बस्ती
में
पहुंचकर
के
लोगों
को
दीपावली
पर
उपहार
बांटे
हैं
और
आदिवासी
बच्चों
के
साथ
दीप
प्रज्वलित
कर
दीपावली
मनाई।
उन्होंने
कहा
कि
बच्चों
में
जहां
खुशी
है,
वहीं
स्थानीय
लोगों
में
भी
बहुत
खुशी
हुई
है
कि
जिले
के
पहले
पुलिस
अधीक्षक
है
जो
आदिवासी
बस्ती
में
दीपावली
मनाने
के
लिए
पहुंचे
हैं।