Tikamgarh News: पानी की टंकी पर काम करते समय नाबालिग की करंट लगने से मौत, वेल्डिंग का कर रहा था काम

परिजनों
ने
रविवार
की
सुबह
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
मृतक
महेंद्र
रैकवार
पीएचई
विभाग
द्वारा
रमपुरा
सेबार
गांव
में
नल
जल
योजना
के
तहत
पानी
की
टंकी
का
निर्माण
ठेकेदार
अखिलेश
लटोरिया
द्वारा
किया
जा
रहा
है।
रविवार
की
सुबह
इस
किशोर
को
वेल्डिंग
के
लिए
ठेकेदार
द्वारा
बुलाया
गया
और
पानी
की
टंकी
के
ऊपर
चढ़ा
दिया
गया।
इसके
बाद
ठेकेदार
ने
उससे
कहा
कि
वेल्डिंग
करिए,
जब
वह
वेल्डिंग
कर
रहा
था
उसी
समय
करंट
लग
गया
और
करंट
लगने
के
बाद
परिजनों
को
कोई
सरकारी
या
ठेकेदार
ने
सहायता
नहीं
की।
बल्कि
वह
अपने
निजी
वाहन
से
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
लाये
जहां
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया
है।


ठेकेदार
ने
क्या
कुछ
कहा

जबकि
ठेकेदार
अखिलेश
का
कहना
है
कि
वह
उनके
यहां
काम
नहीं
करता
था।
ठेकेदाकर
ने
अपनी
सफाई
में
कहा
कि
नल
जल
योजना
की
टंकी
के
नीचे
पाइप
रखे
थे,
वो
उसी
को
चोरी
करने
के
लिए
गया
था,
जिस
कारण
से
उसे
करंट
लग
गया
।उन्होंने
कहा
कि
वहां
पर
ना
कोई
काम
चल
रहा
है,
बल्कि
टंकी
का
निर्माण
पूर्ण
हो
चुका
है।


पुलिस
ने
किया
मर्ग
कायम

टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
में
स्थित
पुलिस
चौकी
के
प्रभारी
ने
बताया
कि
अस्पताल
प्रबंधन
से
सूचना
आने
के
बाद
पंचनामा
की
कार्रवाई
कर
दी
गई
है
और
लाश
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिया
गया
है।
उन्होंने
बताया
कि
रविवार
को
पोस्टमार्टम
होने
के
बाद
शव
परिजनों
को
सुपुर्द
कर
दिया
जाएगा।