
आगर
मालवा
जिले
के
नलखेड़ा
स्थित
माँ
बगलामुखी
मंदिर
में
उस
समय
तनाव
की
स्थिति
बन
गई,
जब
मंदिर
के
पंडितों
ने
सुसनेर
एसडीएम
सर्वेश
यादव
के
विरोध
में
प्रदर्शन
शुरू
कर
दिया।
पंडितों
ने
अनिश्चितकाल
के
लिए
हवन
और
अनुष्ठान
बंद
कर
मंदिर
परिसर
में
ही
धरना
दे
दिया
है।
प्रदर्शन
के
दौरान
मंदिर
पहुंचे
एसडीएम
सर्वेश
यादव
का
पंडितों
ने
घेराव
किया
और
उनके
खिलाफ
जमकर
नारेबाजी
की।
पंडितों
का
आरोप
है
कि
एसडीएम
द्वारा
उनके
साथ
अभद्र
भाषा
का
प्रयोग
किया
गया
और
मनमाना
रवैया
अपनाया
जा
रहा
है।
पंडितों
का
यह
भी
कहना
है
कि
मंदिर
में
वर्षों
से
हवन-पूजन
कराने
वाले
लगभग
200
पंडितों
को
हटाने
की
साजिश
की
जा
रही
है,
जिससे
उनकी
आजीविका
पर
गंभीर
संकट
खड़ा
हो
गया
है।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- Indore
News:
शहर
में
बिछी
3000
किमी
नर्मदा
लाइन
का
सर्वे
होगा,
6600
बोरिंग
की
जियो
टैगिंग
करेंगे
पंडित
योगेश
शर्मा
और
पंडित
एसोसिएशन
के
अध्यक्ष
देवेंद्र
शास्त्री
ने
कहा
कि
यदि
प्रशासन
ने
जल्द
उनकी
मांगों
पर
ध्यान
नहीं
दिया,
तो
आंदोलन
और
तेज
किया
जाएगा।
पंडितों
में
भारी
आक्रोश
इस
पूरे
मामले
को
और
गंभीर
बना
देने
वाला
एक
ऑडियो
भी
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
कथित
तौर
पर
एसडीएम
द्वारा
पंडितों
के
लिए
अपशब्दों
का
प्रयोग
किए
जाने
का
दावा
किया
जा
रहा
है।
ऑडियो
वायरल
होने
के
बाद
पंडितों
में
भारी
आक्रोश
देखा
जा
रहा
है।
एसडीएम
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
मांग
फिलहाल
पंडित
मंदिर
परिसर
में
धरने
पर
बैठे
हुए
हैं
और
एसडीएम
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
मांग
कर
रहे
हैं।
वहीं,
प्रशासन
की
ओर
से
अब
तक
इस
पूरे
मामले
पर
कोई
आधिकारिक
बयान
सामने
नहीं
आया
है।