Niwari News: पृथ्वीपुर नगर के तालाब में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू


निवाड़ी
जिले
के
पृथ्वीपुर
नगर
में
स्थित
राधा
सागर
तालाब
में
रविवार
सुबह
एक
लाश
मिली।
सूचना
पर
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
स्थानीय
लोगों
की
मदद
से
लाश
को
तालाब
से
बाहर
निकाला।
बताया
गया
कि
यह
लाश
एक
बुजुर्ग
व्यक्ति
की
है।
घटना
के
बाद
नगर
में
हड़कंप
मच
गया
और
तालाब
पर
बड़ी
संख्या
में
लोग
जमा
हो
गए।
 
पुलिस
सूत्रों
के
अनुसार,
लाश
को
बाहर
निकालकर
स्थानीय
लोगों
से
पहचान
कराई
गई।
मृतक
की
पहचान
पृथ्वीपुर
नगर
के
वार्ड
नंबर
1
निवासी
बुजुर्ग
संतोष
विश्वकर्मा
के
रूप
में
हुई
है।
फिलहाल,
यह
स्पष्ट
नहीं
हो
पाया
है
कि
बुजुर्ग
तालाब
में
कैसे
पहुंचे
और
उनकी
मौत
कैसे
हुई।
 


पुलिस
ने
केस
दर्ज
कर
जांच
की
शुरू

पृथ्वीपुर
पुलिस
ने
बताया
कि
पंचनामा
कार्रवाई
पूरी
कर
लाश
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिया
गया
है।
मामले
को
विवेचना
में
लेने
के
लिए
मर्ग
कायम
किया
गया
है।
अभी
तक
यह
स्पष्ट
नहीं
हो
सका
है
कि
बुजुर्ग
तालाब
पर
कैसे
पहुंचे
और
उनकी
मौत
के
पीछे
का
कारण
क्या
है।
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।