दमोह
के
सर्किट
हाउस
पहाड़ी
पर
एक
युवक
द्वारा
युवती
को
थप्पड़
मारने
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
यह
घटना
रविवार
शाम
की
बताई
जा
रही
है,
जब
प्रेमी-प्रेमिका
आपस
में
बातचीत
कर
रहे
थे।
इसी
दौरान
किसी
बात
को
लेकर
दोनों
के
बीच
विवाद
हो
गया
और
युवक
ने
युवती
पर
हाथ
उठा
दिया।
वहां
मौजूद
कुछ
युवकों
ने
इस
घटना
का
वीडियो
बना
लिया,
जो
अब
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।
वीडियो
सामने
आने
के
बाद
पुलिस
ने
तत्काल
कार्रवाई
करते
हुए
दोनों
को
कोतवाली
थाना
लेकर
पहुंची
और
उनके
परिजनों
को
बुलाकर
समझाइश
दी।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
रविवार
शाम
करीब
5
बजे
एक
युवक
और
एक
युवती
सर्किट
हाउस
पहाड़ी
पर
बैठे
हुए
थे।
यह
स्थान
घूमने
का
लोकप्रिय
क्षेत्र
है,
जहां
प्रतिदिन
सैकड़ों
लोग
टहलने
आते
हैं।
बातचीत
के
दौरान
अचानक
दोनों
के
बीच
कहासुनी
हुई
और
युवक
ने
युवती
के
साथ
मारपीट
शुरू
कर
दी।
काफी
देर
तक
दोनों
के
बीच
झगड़ा
होता
रहा,
ऐसे
में
कुछ
युवकों
ने
इसका
वीडियो
बनाकर
कोतवाली
पुलिस
को
सूचना
दी।
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
दोनों
को
कोतवाली
लेकर
आई।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: MP
बोर्ड
के
कल
जमा
होंगे
परीक्षा
फॉर्म, 13
साल
से
कम
उम्र
के
विद्यार्थी
नहीं
ले
पाएंगे
9वीं
में
प्रवेश
कोतवाली
टीआई
मनीष
कुमार
ने
बताया
कि
उन्हें
सर्किट
हाउस
पहाड़ी
पर
एक
युवक
और
युवती
के
विवाद
की
सूचना
मिली
थी।
मौके
पर
पहुंचकर
दोनों
को
थाने
लाया
गया
और
उनके
परिजनों
को
बुलाकर
समझाइश
दी
गई।
दोनों
आपस
में
रिश्तेदार
बताए
जा
रहे
हैं।
माता-पिता
की
समझाइश
के
बाद
मामला
शांत
हो
गया
और
दोनों
को
छोड़
दिया
गया।
गौरतलब
है
कि
सर्किट
हाउस
पहाड़ी
क्षेत्र
में
प्रतिदिन
स्कूल
और
कॉलेज
के
छात्र-छात्राएं
घूमने
के
लिए
आते
हैं।
पूर्व
में
भी
महिला
थाना
पुलिस
द्वारा
इस
स्थान
पर
कई
बार
कार्रवाई
की
जा
चुकी
है,
लेकिन
इसके
बावजूद
यहां
इस
तरह
की
घटनाएं
होती
रहती
हैं।
नियमित
गश्त
के
बावजूद
भी
युवक-युवती
इस
क्षेत्र
में
आए
दिन
पकड़े
जाते
हैं।