Damoh Crime: गूगराकला में गर्दन काटकर हत्या करने का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने किया था मर्डर

Damoh Crime: गूगराकला में गर्दन काटकर हत्या करने का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने किया था मर्डर
Damoh Murder by beheading in Gugrakala revealed husband had murdered wife suspecting illicit relationship

देव
सिंह
लोधी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
में
बटियागढ़
थाना
के
गूगराकला
गांव
में
देव
सिंह
लोधी
की
गर्दन
काटकर
हत्या
करने
के
बाद
शव
को
जमीन
में
दफनाने
के
मामले
में
पुलिस
ने
खुलासा
कर
दिया।
आरोपी
की
पत्नी
से
मृतक
के
अवैध
संबंध होने
के
शक
के
चलते
उसने
इस
हत्याकांड
को
अंजाम
दिया
था।
मंगलवार
को
आरोपी
गिरफ्तार
हो
गया,
उसे
न्यायालय
में
पेश
किया
गया।

पथरिया
एसडीओपी
रघु
केशरी
ने
मामले
का
खुलासा
करते
हुए
बताया,
सूरत
सिंह
पिता
गुलाब
सिंह
लोधी
निवासी
ग्राम
गूगराकला थाना
बटियागढ़
द्वारा
अपने
भाई
30
वर्षीय
देव
सिंह
लोधी
के
23
मार्च
से
गुमशुदा
होने
की
रिपोर्ट
दर्ज
कराई।
पुलिस
ने
गुम
इंसान
कायम
कर
खोजबीन
शुरू
कर
दी।
एक
महीने
बाद
28
अप्रैल
को
ग्राम
गूगराकला
में
महेंद्र
गौड़
के
बाड़े
में
बदबू
आने
की
जानकारी
मिली।

पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
खेत
में
खुदाई
करवाई
तो
मृतक
देव
सिंह
पिता
गुलाब
सिंह
लोधी
का
बिना
सिर
का
शव
मिला।
पुलिस
ने
जमीन
से
शव
के
कई
टुकड़े
बरामद
किए,
लेकिन
गर्दन
नहीं
मिली।
तत्काल
ही
एसपी
श्रुत
कीर्ति
सोमवंशी
को
जानकारी
दी
गई।
उनके
निर्देश
पर
आरोपी
को
गिरफ्तार
किया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

मामले
की
विवेचना
के
दौरान
सामने
आया
कि 23
मार्च
को
आरोपी
महेंद्र
गौड़
निवासी
गूगराकला
द्वारा
मृतक
देव
सिंह लोधी
की
पत्थर
से
कुचलकर
हत्या
कर
दी
गई
थी।
चाकू
से
गर्दन
काटकर
जंगल
में
छिपा
दिया
और
धड़
को
अपने
बाड़े
में
गढ्ढा
खोदकर
गाड़
दिया।
आरोपी
को शक
था
कि मृतक
देव
सिंह
के
उसकी
पत्नी
से
अवैध
संबंध
हैं
और
उसी
शक
के
चलते
उसने
हत्याकांड
को
अंजाम
दे
दिया।


विज्ञापन

आरोपी
महेंद्र
पिता
गुलजार
सींग
गौड़
32
निवासी
ग्राम
गूगराकला
थाना
बटियागढ़
पर
धारा-302
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
गिरफ्तार
किया
और
न्यायालय
में
पेश
किया
गया।
बताया
यह
भी
जा
रहा
है
कि
मृतक
का
कुछ
समय
बाद
विवाह
भी
होने
वाला
था। लेकिन
उसके
पहले
ही
उसकी
हत्या
हो
गई।