
Rang
Panchmi:
देशभर
में
शनिवार
को
रंग
पंचमी
का
त्यौहार
बड़े
ही
रंगीन
तरीके
से
मनाया
जा
रहा
है,
जिसमें
एक
दूसरे
को
रंग
लगाकर
शुभकामनाएं
देने
के
साथ
ही
इस
अवसर
पर
निकाली
जाने
वाली
रंगों
की
गैर
की
भी
बड़ी
धूम
रहती
है।
तो
वहीं
इस
बार
मध्य
प्रदेश
के
खंडवा
जिले
में
इस
गैर
के
रंग
बेरंग
नजर
आ
रहे
हैं।
देशभर
में
निकल
रही
गेर
के
रंग
खंडवा
में
हुए
बेरंग
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
खंडवा
नगर
में
इस
वर्ष
रंग
पंचमी
के
त्योहार
पर
निकलने
वाली
गेर
स्थगित
कर
दी
गई
है,
जिसके
पीछे
आचार
संहिता
लागू
होना
बताया
जा
रहा
है।
हालांकि
पास
ही
के
इंदौर
में
होलकर
राजवंश
के
समय
से
शुरू
की
गई
गेर
की
परंपरा
आज
भी
जारी
है,
तो
वहीं
देश
के
कई
हिस्सों
में
निकाली
जाने
वाली
गेर
पूरे
हर्षोल्लास
के
साथ
शनिवार
को
भी
निकाली
जा
रही
है।
लेकिन
खंडवा
नगर
में
पूर्व
विधायक
देवेंद्र
वर्मा
के
द्वारा
पिछले
करीब
10
वर्षों
पूर्व
शुरू
की
गई
गेर
निकालने
की
परंपरा
इस
बार
बेरंग
नजर
आ
रही
है।
बता
दें
कि
खंडवा
जिले
के
ही
पंधाना
विधानसभा
क्षेत्र
में
शनिवार
को
गेर
निकाले
जाने
का
आयोजन
किया
गया
है,
जिसे
लेकर
अब
सोशल
मीडिया
पर
भी
खंडवा
नगरवासियों
द्वारा
स्थानीय
जनप्रतिनिधियों
को
कोसा
जा
रहा
है
और
उनसे
सवाल
पूछा
जा
रहा
है
कि
क्या
आचार
संहिता
सिर्फ
खंडवा
में
ही
लगी
हुई
है
या
खंडवा
देशभर
से
अलग
है।
हालांकि
मिली
जानकारी
के
अनुसार
स्थानीय
जनप्रतिनिधियों
की
उदासीनता
के
बाद
खंडवा
के
चेंबर
ऑफ
कॉमर्स
के
अध्यक्ष
सुनील
बंसल
ने
गेर
निकालने
का
बीड़ा
उठाया
था
और
इसको
लेकर
शुक्रवार
देर
शाम
उन्होंने
चेंबर
के
सदस्यों
की
एक
मीटिंग
शहर
की
अग्रवाल
धर्मशाला
में
रखी
थी।
लेकिन
उसमें
भी
चेंबर
के
ही
कुछ
सदस्यों
ने
गेर
निकालने
का
विरोध
कर
दिया,
जिसके
चलते
नगर
वासियों
को
इस
साल
गेर
के
रंगों
से
बैरंग
होना
पड़
गया।
आपसी
सामंजस्य
के
चलते
होना
पड़ा
बेरंग
इधर
शुक्रवार
देर
शाम
शहर
के
अग्रवाल
धर्मशाला
में
आयोजित
चैंबर्स
ऑफ
कॉमर्स
की
बैठक
के
बाद
चेंबर
अध्यक्ष
सुनील
बंसल
ने
मीडिया
को
बताया
कि
गेर
निकालने
को
लेकर
चेंबर
की
एक
आपातकालीन
बैठक
की
गई
थी।
जिसमें
रंग
पंचमी
पर
परंपरागत
गेर
निकालने
को
लेकर
सबसे
चर्चा
की
गई,
और
हमने
यहां
जो
एजेंसी
हैं
जो
इसमें
काम
करती
थीं,
उनको
भी
बुलवाया
था।
लेकिन
आदर्श
आचार
संहिता
का
अच्छरशह
पालन
करना
संभव
नहीं
हो
पाता
और
यदि
कुछ
त्रुटि
होती
तो
उसमे
परेशानी
हो
जाती।
इसलिए
सब
चीजों
पर
विचार
करने
के
बाद
इस
आयोजन
को
हमने
अभी
निरस्त
कर
दिया
है।
वहीं
पूर्व
विधायक
देवेंद्र
वर्मा
ने
कहा
कि
इस
वर्ष
आचार
संहिता
के
चलते
गेर
नहीं
निकाली
जा
रही
है।
हालांकि
आइंदा
सालों
में
इसे
बड़े
ही
धूमधाम
के
साथ
निकाला
जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन