दुर्घटना
में
दो
लोगो
की
मौत
विस्तार
जिले
में
तेज
रफ्तार
वाहनों
से
हादसों
का
सिलसिला
थम
नहीं
रहा
है।
बीना
रोड
पर
सोमवार
शाम
हुए
एक
भीषण
सड़क
हादसे
में
दो
बाइक
सवारों
की
जान
चली
गई।
विज्ञापन
Trending
Videos
जरूवाखेड़ा
पुलिस
चौकी
क्षेत्र
के
नया
खेड़ा
मुहाल
निवासी
सत्यनारायण
बहरोलिया
(48)
और
अरुण
यादव
(38)
तेरहवीं
में
शामिल
होने
पाली
गांव
गए
थे।
लौटते
समय
पाली
तिराहे
के
पास
सागर
की
ओर
से
तेज
रफ्तार
में
आ
रही
क्रेटा
कार
(MP
15
ZH
3159)
ने
उनकी
बाइक
को
पीछे
से
टक्कर
मार
दी।
टक्कर
इतनी
जोरदार
थी
कि
दोनों
युवकों
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
घटना
के
बाद
कार
चालक
वाहन
छोड़कर
फरार
हो
गया।
कार
में
कितने
लोग
सवार
थे,
इसकी
जानकारी
नहीं
मिल
सकी
है।
हादसे
की
खबर
से
जरूवाखेड़ा
कस्बे
में
शोक
छा
गया।
विज्ञापन
मदद
में
देरी
बनी
जानलेवा
घटनास्थल
पर
108
एंबुलेंस
और
अन्य
वाहन
समय
पर
नहीं
पहुंचे।
सूचना
देने
के
बावजूद
निजी
वाहन
मालिकों
ने
पीड़ितों
को
अस्पताल
ले
जाने
में
असमर्थता
जताई।
इस
कारण
दोनों
युवक
सड़क
पर
ही
दम
तोड़
बैठे।
पुलिस
की
कार्रवाई
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
शवों
को
जिला
अस्पताल
भिजवाया
और
मर्चुरी
में
रखवाया।
मंगलवार
को
पोस्टमार्टम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंपे
जाएंगे।
पुलिस
ने
कार
को
जब्त
कर
लिया
है
और
चालक
की
तलाश
जारी
है।