Sagar News: आंखों में मिर्च झोंककर व्यापारी से 45 लाख ले उड़े बदमाश, अचानक सामने आए और ले उड़े रुपयों भरा बैग

बुंदेलखंड
अंचल
के
सागर
जिले
में
अपराध
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रहे
हैं।
ताजा
मामला
मोतीनगर
थाना
क्षेत्र
का
है,
जहां
एक
व्यापारी
की
आंखों
में
मिर्ची
पाउडर
डालकर
45
लाख
रुपए
की
लूट
की
वारदात
सामने
आई
है।

व्यापारी
सुनील
उर्फ
सोनू
लहरवानी,
निवासी
सिंधी
कैंप,
ने
थाने
में
शिकायत
दर्ज
कराई।
उन्होंने
बताया
कि
शनिवार
सुबह
वह
अपनी
स्कूटी
से
45
लाख
रुपए
लेकर
दूसरे
व्यापारी
को
देने
जा
रहे
थे।
घर
से
निकलकर
जैसे
ही
ओवरब्रिज
पर
पहुंचे,
एक
कार
उनकी
स्कूटी
के
सामने
आकर
रुकी।
कार
में
दो
युवक
थे।
तभी
एक
बाइक
आकर
उनके
बगल
में
रुकी,
और
बाइक
पर
बैठे
बदमाश
ने
उनकी
आंखों
में
मिर्ची
पाउडर
डाल
दिया।

सुनील
कुछ
समझ
पाते,
इससे
पहले
ही
बदमाश
स्कूटी
में
रखा
पैसों
से
भरा
बैग
लेकर
फरार
हो
गए।
बैग
में
कुल
45
लाख
रुपए
थे।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
जांच
शुरू
कर
दी।

पुलिस
ने
क्षेत्र
के
सीसीटीवी
फुटेज
खंगाले,
जिनमें
कुछ
संदिग्ध
दिखाई
दिए।
पुलिस
ने
फुटेज
के
आधार
पर
कुछ
लोगों
को
हिरासत
में
लिया
है
और
उनसे
पूछताछ
की
जा
रही
है।
पुलिस
का
कहना
है
कि
जल्द
ही
आरोपियों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
जाएगा।
यह
वारदात
सागर
जिले
में
बढ़ते
अपराधों
का
एक
और
उदाहरण
है।
पुलिस
मामले
की
गंभीरता
से
जांच
कर
रही
है
और
व्यापारी
के
लूटे
गए
पैसे
वापस
दिलाने
का
आश्वासन
दिया
है।
घटना
से
स्थानीय
व्यापारियों
में
दहशत
का
माहौल
है।