सड़क
दुर्घटना
के
बाद
पुलिस
वाहन
से
अस्पताल
लाकर
घायल
को
भर्ती
कराती
पुलिस
विस्तार
शहडोल
जिले
के
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
के
चरखरी
घाटी
में
एक
तेज
रफ्तार
बाइक
पेड़
से
टकरा
गई।
हादसे
में
एक
युवक
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई
है,
तो
दूसरा
गंभीर
रूप
से
घायल
है।
घटना
बीती
रात
की
है।
घटना
के
बाद
स्थानीय
लोगों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
मौके
पर
पहुंची
डायल
हंड्रेड
में
तैनात
पुलिसकर्मियों
ने
घायल
युवक
को
अस्पताल
लाकर
भर्ती
कराया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
पुलिस
ने
बताया
कि
दोनों
बाइक
सवार
युवक
बीती
रात
ब्यौहारी
से
आपने
घर
भन्नी
जा
रहे
थे।
इस
दौरान
चरखरी
घाटी
में
तेज
रफ्तार
बाइक
अनियंत्रित
हो
गई
और
सड़क
किनारे
लगे
पेड़
से
टकरा
गई।
हादसे
में सतपाल
की
मौके
पर
मौत
हो
गई,
जबकि
दलपत
सिंह
गंभीर
घायल
हुआ
है। पीछे
से
आ
रहे
कार
सवार
लोगों
ने
हादसे
की
सूचना
पुलिस
को
दी।
जिसके
बाद
डायल
100
में
तैनात
पुलिसकर्मी
मौके
पर
पहुंचे
और
घायल
दलपत
को
इलाज
के
लिए
सिविल
अस्पताल
में
भर्ती
कराया।
पुलिस
ने
बताया
कि
मृत्य
युवक
का
शव
पोस्टमार्टम
के
बाद
परिजनों
को
सौंप
दिया
गया।
पुलिस
केस
दर्ज
कर
मामले
की
जांच
शुरू
की
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों
ने
बताया
की
चरखरी
घाटी
में
अंधा
मोड़
है,
जिसकी
वजह
से
आए
दिन
हादसे
होते
हैं।
बीते
दिनों
यात्रियों
से
भरी
एक
बस
घाट
से
नीचे
उतर
गई
थी।
हादसे
में
कई
यात्री
लोग
घायल
हुए
थे।
कई
बार
यहां
लोगों
की
जान
तक
चली
गई
है।
लेकिन,
सड़क
निर्माण
एजेंसी
के
साथ-साथ
जिला
प्रशासन
इस
ओर
कोई
ध्यान
नहीं
दे
रहा
है।
घाटी
में
साइन
बोर्ड
के
साथ-साथ
गति
अवरोध
बोर्ड
भी
नहीं
लगाए
गए
हैं।
जिसकी
वजह
से
अनजान
वाहन
चालक
तेज
गति
से
ही
आवाजाही
करते
समय
हादसे
का
शिकार
हो
जाते
हैं।