Ujjain: चोर आया बुलेट को धक्का लगाया और चुरा ले गया बुलेट…चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल

The thief came, pushed the bullet and stole the bullet CCTV of the theft is going viral

चोरी
का
सीसीटीवी
हो
रहा
वायरल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
रोड
स्थित
वेदनगर
में
फर्नीचर
शोरूम
मे
बाहर
खड़ी
व्यापारी
की
बुलेट
रविवार
की
दरमियानी
रात
चोरी
हो
गई।
जब
बाइक
चोरी
हुई
तब
व्यापारी
भी
दुकान
में
ही
मौजूद
था,
लेकिन
उसे
भनक
तक
नहीं
लगी।
घटना
के
40
और
28
सेकंड
के
दो
सीसीटीवी
फुटेज
भी
सामने
आए
हैं,
जिसमें
एक
युवक
बुलेट
पैदल
धकलते
हुए
ले
जाते
दिख
रहा
है।
नानाखेड़ा
पुलिस
उसकी
तलाश
कर
रही
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

केडी
गेट
निवासी
हुसैन
प्रेसवाला
पिता
फकरूद्दीन
की
वेदनगर
में
भारमल
फर्नीचर
नाम
से
दुकान
है।
दुकान
में
काम
चल
रहा
है।
रविवार
की
दरमियानी
रात
करीब
12.30
बजे
हुसैन
प्रेसवाला
घर
से
दुकान
आए
थे
और
बाहर
बुलेट
क्रमांक
केए
05
JB
8873
खड़ी
कर
अंदर
चले
गए।
रात
करीब
1.15
बजे
एक
युवक
वहां
पहुंचा।
उसने
पहले
रैकी
की
और
मौका
मिलते
ही
बुलेट
को
धकलते
पैदल
ही
रफूचक्कर
हो
गया।
सोमवार
सुबह
नानाखेड़ा
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
सीसीटीवी
खंगाले
तो
उसमें
युवक
नजर
आया।
फुटेज
के
आधार
पर
उसकी
तलाश
जारी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


लगातार
जारी
चोरी
का
सिलसिला

नानाखेड़ा
थाना
क्षेत्र
से
महज
500
मीटर
दूर
में
रोड
पर
लगातार
आज
छठे
दिन
भी
चोर
अपने
हाथों
की
सफाई
देने
से
बाज
नहीं
आए,
लेकिन
पुलिस
हाथ
पर
हाथ
धरे
बैठी
रही।
पहले
दुकान
फिर
मकान
और
अब
बुलेट
वाहन
को
चोरों
ने
अपना
निशाना
बनाया।
याद
रहे
कि
नानाखेड़ा
थाना
क्षेत्र
के
वेद
नगर
कॉलोनी
में
पिछले
6
दिनों
से
लगातार
चोरी
की
वारदात
हो
रही
है।
शिकायत
करने
के
बाद
पुलिस
चोरों
को
पकड़ने
के
बजाय
आश्वासन
देती
नजर

रही
है
कि
जल्द
ही
चोरी
का
खुलासा
किया
जाएगा।


दुकान….मकान
और
अब
बुलेट
चोरी

क्षेत्रवासियों
ने
बताया
कि
पहले
चोरों
ने
दुकान
को
अपना
निशाना
बनाया।
दुकान
में
कीमती
कागजात
और
कुछ
कीमती
सामान
भी
लेकर
चले
गए।
शिकायत
करने
के
बाद
चोरों
ने
पास
में
ही
सूने
मकान
को
अपना
निशाना
बनाया
और
वहां
से
नगदी
और
कुछ
सामान
भी
लेकर
फरार
हो
गए।
घटना
के
दौरान
दंपति
अपने
पारिवारिक
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
के
लिए
उज्जैन
से
बाहर
गए
हुए
थे।
उन्हें
इस
बात
की
जानकारी
लगी
और
उन्हें
उन्होंने
पुलिस
को
इस
बात
की
शिकायत
की
तो
अगले
दिन
पास
की
दुकान
में
लगे
सीसीटीवी
कैमरे
के
डीवीआर
को
ही
चुराकर
ले
गए
और
आज
देर
रात
चोरों
ने
दुकान
के
बाहर
खड़ी
बुलेट
वाहन
को
अपना
निशाना
बनाया,
जिसका
सीसीटीवी
फुटेज
भी
सामने
आया
है।
फरियादी
ने
बताया
कि
दो
चोर
है
जो
लगातार
पिछले
5-6
दिनों
से
क्षेत्र
में
चोरी
की
वारदात
को
अंजाम
दे
रहे
हैं।
चोर
बुलेट
वाहन
चोरी
करने
के
बाद
फ्रीगंज
की
ओर
जाते
हुए
सीसीटीवी
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।
वहीं
पुलिस
इस
पूरे
मामले
में
केवल
जांच
ही
करती
हुई
नजर

रही
है।

चोर आया बुलेट को धक्का लगाया और चुरा ले गया बुलेट....चोरी के सीसीटीवी हो रहे वायरल

 

चोर आया बुलेट को धक्का लगाया और चुरा ले गया बुलेट....चोरी के सीसीटीवी हो रहे वायरल

 

 

चोर आया बुलेट को धक्का लगाया और चुरा ले गया बुलेट....चोरी के सीसीटीवी हो रहे वायरल