Anuppur: कपड़ा व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, लगातार हो रही चोरी का पुलिस नहीं कर रही खुलासा

Anuppur Lakhs stolen by breaking lock of cloth merchant warehouse police is not revealing continuous theft

दुकान
में
चोरी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
के
कोतमा
थाना
अंतर्गत
वार्ड
क्रमांक
तीन में
रहने
वाले
कपड़ा
व्यापारी
विपुल
गोयंका
का
गोदाम
लहसुई
गांव
के
समीप
अकरम
पेट्रोल
पंप
के
पास
स्थित
है।
जहां
पर
चोरों
ने
एक महीने
के
अंदर
दूसरी
बार
ताला
तोड़ते
हुए
चार से
पांच लाख
रुपये के
कंबल,
पन्नी
और पुराने
पंप
की
चोरी
कर
ले
गए।


विज्ञापन

Trending
Videos

घटना
की
जानकारी
व्यापारी
को
मंगलवार
को
लगी,
जब
दुकान
के
कर्मचारी
गोलू
चौधरी
सामान
लेने
गोदाम
गया
तो
जाकर
देखा
कि
ताला
टूटा
हुआ
था
और
गोदाम
का
सामान
अस्त-व्यस्त
होने
के
साथ
बड़ी
चोरी
भी
हो
चुकी
थी।
घटना
की
जानकारी
लगते
ही
विपुल
गोयंका
अपने
पिताजी
के
साथ
जाकर
देखें
तो
गोदाम
में
रखा कपड़ा,
पन्नी,
तिरपाल
और कंबल
की
गठान

अन्य
सामान
में
से
छह गठान
कंबल
की,
10
थान
पन्नी
और पंप
कुल
कीमत
चार से
पांच लाख
रुपये का
सामान
चोरी
हो चुका
था।
आश्चर्यजनक
पहलू
यह
है
कि व्यापारी
के
यहां
पूर्व
में
21
जून
से
23
जून
के
बीच
भी
चोरों
ने
कंबल,
पन्नी
एवं
तिरपाल
जो
लाखों
के
समान
को
चोरी
कर
फरार
हो
गए
थे।
पुलिस
आज
तक
किसी
संदेही
को
नहीं
पकड़
सकी
और
न ही
पूछताछ
कर
सकी।


विज्ञापन


विज्ञापन


लगातार
हो
रही
वारदात

कोतमा
थाना
क्षेत्र
में
आपराधिक
घटनाओं
में
लगातार
इजाफा
हुआ
है।
कुछ
महत्वपूर्ण
शिक्षक
कॉलोनी
में
रहने
वाले
सुधीर
सक्सेना
के
घर
में
भी
चोरों
ने
20
लाख
से
ज्यादा
कीमत
के
गहने
एवं
नकदी चोरी
कर
ले
गए
थे।
इसके
अलावा
नगर
के
स्टेशन
चौक
में
स्थित
अरिहंत
कलेक्शन
में
भी
दो से
तीन बार
चोरी
की
घटनाएं
घटित
हो
चुकी
हैं।

नगर
में
स्थित
मंदिरों
को
भी
चोर
गिरोह
नहीं
छोड़
रहे
हैं।
चोरी
की
घटनाएं
घटित
होती
जा
रही
हैं
और
पुलिस
के
हाथ
खाली
हैं।
लोगों
का
कहना
है
कि
क्षेत्र
में
लगातार
चोरी
हो
रही
है।
वहीं,
पुलिस
के
हाथ
अभी
ख़ाली
हैं।
नागरिकों
का
कहना
है
कि
क्षेत्र
में
लगातार
हो
रहे
संचालित
जुआ
के
फड़
एवं
कबाड़
के
अड्डों
के
कारण
चोरी
की
घटनाएं
बेतहाशा
बढ़
गई
हैं,
जिन
पर
कार्रवाई की
मांग
की
गई
है।