जिले
में
शैक्षणिक
गतिविधियों
को
बढ़ावा
देने
और
छात्रों
को
शैक्षणिक
सामग्री
उचित
मूल्य
पर
उपलब्ध
कराने
के
उद्देश्य
से
शासकीय
उच्चतर
माध्यमिक
विद्यालय
कालरी,
उमरिया
में
दिनांक
15
से
17
अप्रैल
तक
तीन
दिवसीय
जिला
स्तरीय
पुस्तक
मेले
का
आयोजन
किया
जा
रहा
है।
इस
पुस्तक
मेले
में
नवीन
शैक्षणिक
सत्र
2024-25
के
लिए
पुस्तकों,
यूनिफॉर्म,
कॉपियों
तथा
स्टेशनरी
सामग्रियों
को
उचित
दरों
पर
उपलब्ध
कराया
जाएगा।
Trending
Videos
कलेक्टर
धरणेन्द्र
कुमार
जैन
ने
इस
आयोजन
की
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
यह
मेला
छात्रों,
अभिभावकों
और
शिक्षकों
के
लिए
विशेष
रूप
से
उपयोगी
सिद्ध
होगा।
उन्होंने
बताया
कि
मेले
में
सरकारी
और
निजी
प्रकाशकों
के
स्टॉल
लगाए
जाएंगे।
यहां
से
विद्यार्थी
अपनी
कक्षानुसार
आवश्यक
पाठ्यपुस्तकें
और
अन्य
शैक्षणिक
सामग्री
क्रय
कर
सकेंगे।
साथ
ही
यूनिफॉर्म
विक्रेताओं
और
स्टेशनरी
दुकानदारों
को
भी
आमंत्रित
किया
गया
है,
ताकि
छात्रों
को
एक
ही
स्थान
पर
सभी
आवश्यक
वस्तुएं
उपलब्ध
हो
सकें।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- भोपाल
में
आज
राज्य
स्तरीय
सहकारी
सम्मेलन,
केंद्रीय
मंत्री
अमित
शाह
करेंगे
शुभारंभ
मेले
के
सफल
संचालन
के
लिए
कलेक्टर
द्वारा
अधिकारियों
और
कर्मचारियों
को
विशेष
कार्य
दायित्व
सौंपे
गए
हैं।
आयोजन
समिति
गठित
कर
प्रत्येक
सदस्य
को
उनके
कर्तव्यों
की
स्पष्ट
जानकारी
दी
गई
है।
मेले
की
समुचित
व्यवस्था,
साफ-सफाई,
सुरक्षा,
आगंतुकों
के
लिए
पेयजल
और
छाया
की
सुविधा,
वाहन
पार्किंग
तथा
स्टॉल
की
व्यवस्था
आदि
कार्यों
के
लिए
अलग-अलग
अधिकारी
जिम्मेदार
बनाए
गए
हैं।
कलेक्टर
जैन
ने
निर्देश
दिए
हैं
कि
सभी
संबंधित
अधिकारी
एवं
कर्मचारी
सौंपे
गए
कार्यों
का
समयबद्ध
और
उत्तरदायित्वपूर्ण
निर्वहन
सुनिश्चित
करें,
ताकि
मेला
सुव्यवस्थित
एवं
सफल
हो
सके।
उन्होंने
कहा
कि
यह
मेला
न
केवल
विद्यार्थियों
के
लिए
सहायक
होगा,
बल्कि
अभिभावकों
को
भी
एक
ही
स्थान
पर
सभी
शैक्षणिक
आवश्यकताओं
की
पूर्ति
का
अवसर
देगा।
ये
भी
पढ़ें- स्वाभाविक
मौत
को
बना
दिया
हादसा,
संबल
योजना
में
चार
लाख
का
खेल,
नपा
कर्मचारी
और
युवक
पर
FIR
आयोजन
समिति
को
निर्देशित
किया
गया
है
कि
मेले
के
दौरान
किसी
भी
प्रकार
की
असुविधा
न
हो,
इसका
विशेष
ध्यान
रखा
जाए।
साथ
ही
यह
भी
सुनिश्चित
किया
जाए
कि
सभी
विक्रेता
निर्धारित
मूल्य
पर
ही
सामग्री
विक्रय
करें।
इस
आयोजन
से
जिले
में
शैक्षणिक
जागरूकता
को
बढ़ावा
मिलेगा
और
अभिभावकों
को
आर्थिक
रूप
से
भी
राहत
प्राप्त
होगी।
तीन
दिवसीय
यह
पुस्तक
मेला
सुबह
10
बजे
से
शाम
5
बजे
तक
आमजन
के
लिए
खुला
रहेगा।