मध्यप्रदेश
की
कटनी
पुलिस
ने
ऑनलाइन
सट्टा
खिलाने
वाले
अंतर्राज्यीय
गिरोह
का
पर्दाफाश
किया
है।
इस
गिरोह
के
तीन
सदस्यों
को
जयपुर
से
गिरफ्तार
करते
हुए
उनके
कब्जे
से
दो
लैपटॉप,
सात
एंड्राइड
मोबाइल
फोन,
15
एटीएम
कार्ड,
13
पासबुक
सहित
लाखों
का
हिसाब-किताब
जब्त
किया
है।
ये
भी
पढ़ें- सीएम
हेल्पलाइन
में
हुई
शिकायत
के
बाद
हरकत
में
आया
प्रदूषण
विभाग,
चार
क्रेशर
प्लांटों
को
थमाया
नोटिस
कटनी
पुलिस
ने
बताया
कि
27
अप्रैल
की
शाम
झिंझरी
पुलिस
ने
एक
आरोपी
को
ऑनलाइन
क्रिकेट
सट्टा
खेलते
पकड़ा
था,
जिनसे
पूछताछ
में
आरोपियों
ने
राजस्थान
के
जयपुर
से
कनेक्शन
होना
बताया
तभी
एसपी
अभिजीत
रंजन
ने
माधवनगर
पुलिस,
साइबर
सेल,
सहित
5
लोगों
की
टीम
बनाकर
जयपुर
भेजा।
यहां
होटल
के
कमरे
में
दबिश
देते
हुए
तीन
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
पुलिस
के
मुताबिक
पकड़े
गए
दो
आरोपी
छत्तीसगढ़
से
तो
एक
पंजाब
का
रहने
वाला
था,
जिनसे
सात
मोबाइल,
दो
लैपटॉप,
13
बैंक
पासबुक
सहित
15
एटीएम
कार्ड
जब्त
किए।
इसके
साथ
ही
लाखों
का
लेखा-जोखा
मिला
है,
जिसकी
जांच
जारी
है।
ये
भी
पढ़ें- 23
पाकिस्तानी
नागरिको
की
रिपोर्ट
पहुंची
गृह
मंत्रालय,
ASP
बोले-
‘सुरक्षा
के
मद्देनजर
होती
है
निगरानी’
पूरे
मामले
कर
कटनी
पुलिस
अधीक्षक
अभिजीत
कुमार
रंजन
ने
बताया
कि
माधवनगर
की
झिंझरी
पुलिस
ने
27
अप्रैल
को
करण
सिंधी
नामक
शख्स
को
ऑनलाइन
सट्टे
में
संलिप्त
पाया
था।
जिसने
पूछताछ
में
बताया
कि
उसे
एक
नंबर
से
ऑनलाइन
सट्टे
की
ID
उपलब्ध
करवाई
गई
थी।
उसके
बाद
कटनी
पुलिस
ने
जयपुर
से
आरोपियों
बृजेश
सोनी,
अमर
बहादुर
और
ओंकार
निर्मलकर
को
गिरफ्तार
किया
है।
ये
आरोपी
एमपी
सही
कई
राज्यों
के
बुकी
को
ऑनलाइन
सट्टा
खिलाने
के
लिए
आईडी
उपलब्ध
कराते
थे।
कटनी
पुलिस
आरोपियों
पर
सट्टा
एक्ट
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
करते
हुए
जिला
न्यायालय
के
समक्ष
पेश
किया
है।