Tikamgarh News: पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Tikamgarh News: पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Tikamgarh News Pickup driver hit a bike rider one young man died

बाइक
और
पिकअप
की
टक्कर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

टीकमगढ़-झांसी
रोड
पर
भगवंतपुरा
तिराहा
के
पास
पिकअप
ने
बाइक
सवार
दो
लोगों
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
बाइक
सवार
एक
युवक
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई। जबकि
दूसरा
गंभीर
रूप
से
घायल
है।
पुलिस
ने
घायल
को
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
है।

दिगौड़ा
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
झांसी
हाइवे
पर
मंगलवार
को भगवंतपुरा
तिराहा
के
पास
सड़क
हादसा
हो
गया।
UP-93
AT-2428
नंबर
पिकअप
के
चालक
ने
लापरवाही
से
वाहन
चलाते
हुए
बाइक
सवार
दो
लोगों
को
टक्कर
मार
दी।
घटना
में
बाइक
सवार
अजीत
सिंह
लोधी
निवासी
बिजरावन
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
जबकि
बाइक
पर
सवार
दूसरा
व्यक्ति
महेन्द्र
सिंह
लोधी
निवासी
बिजरावन
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।

घटना
की
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
लोगों
की
भीड़
जमा
हो
गई।
लोगों
ने
घटना
की
सूचना
दिगौड़ा
पुलिस
को
दी।
डायल
100
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंच
कर
घटना
में
गंभीर
रूप
से
घायल
महेन्द्र
को
जिला
अस्पताल
ले
जाकर
भर्ती
कराया।
पुलिस
ने
मृतक
के
शव
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
जिला
अस्पताल
पहुंचाया।
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
हादसा
होते
ही
पिकअप
वाहन
का
चालक
मौके
से
फरार
हो
गया।
फिलहाल,
पुलिस
ने
वाहन
जब्त कर
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


डूंडा
गांव
से
अपने
घर
जा
रहे
थे
दोनों

मृतक
के
मामा
दशरथ
सिंह
राजपूत
ने
बताया
है
कि
दोनों
व्यक्ति
बाइक
से
डूंडा
गांव
से
अपने
घर
बिजरावन
जा
रहे
थे।
इसी
दौरान
भगवंतपुरा
तिराहा
के
पास
पिकअप
ने
बाइक
में
टक्कर
मार
दी।
घटना
में
अजीत
सिंह
की
मौत
हो
गई
और
महेन्द्र
सिंह
गंभीर
रूप
से
घायल
है।