
जिले
के
पाली
थाना
अंतर्गत
घुनघुटी
चौकी
क्षेत्र
में
धान
चोरी
की
एक
ऐसी
कहानी
सामने
आई
है,
जो
फिल्म
पुष्पा
की
याद
दिला
देती
है।
फर्क
सिर्फ
इतना
है
कि
यहां
पुष्पा
झुकेगा
नहीं
वाला
डायलॉग
नहीं
चला,
बल्कि
पुलिस
के
सामने
चोरों
की
सारी
हेकड़ी
निकल
गई।
मामला
धान
खरीदी
केंद्र
से
जुड़ा
है,
जहां
से
चोरों
ने
रात
के
अंधेरे
में
20
बोरी
धान
चोरी
करने
की
योजना
बनाई
और
पूरे
कॉन्फिडेंस
के
साथ
फिल्म
पुष्पा
की
तर्ज
पर
आरोपी
मारुति
स्विफ्ट
कार
में
धान
भरकर
निकल
पड़े।
उन्हें
भरोसा
था
कि
कोई
उनका
पीछा
नहीं
करेगा,
लेकिन
यहीं
उनकी
कहानी
में
ट्विस्ट
आ
गया।
विज्ञापन
घुनघुटी
चौकी
प्रभारी
शिवपाल
सिंह
तोमर
ने
सूचना
मिलते
ही
मोर्चा
संभाल
लिया।
उनकी
भूमिका
सिर्फ
औपचारिक
नहीं
रही,
बल्कि
इस
कार्रवाई
में
उनका
वजन
साफ
नजर
आया।
रणनीति,
सतर्कता
और
त्वरित
निर्णय
ने
पूरी
कार्रवाई
को
दिशा
दी।
पुलिस
टीम
ने
कार
का
पीछा
शुरू
किया
और
करीब
10
किलोमीटर
तक
लगातार
पीछा
करने
के
बाद
दोनों
आरोपियों
को
धर
दबोचा।
ये
भी
पढ़ें: MP: मां
बगलामुखी
मंदिर
में
पंडितों
का
अनिश्चितकालीन
धरना,
एसडीएम
पर
अभद्रता
के
आरोप;
क्यों
बढ़
रहा
तनाव?
इस
रोमांचक
पीछा
अभियान
में
एएसआई
शैलेंद्र
चतुर्वेदी,
प्रधान
आरक्षक
जयभान
सिंह
और
आरक्षक
अजय
जाटव
की
अहम
भूमिका
रही।
टीमवर्क
ऐसा
रहा
कि
फिल्मी
सीन
भी
फीके
पड़
जाएं।
आखिरकार
चोरों
की
कार
रोकी
गई
और
उसमें
से
चोरी
की
गई
20
बोरी
धान
बरामद
की
गई।
पकड़े
गए
आरोपियों
की
पहचान
आलम
खान
पिता
अचर
खान
निवासी
बरबसपुर
वार्ड
नंबर
10
और
सुमित
प्रजापति
पिता
छत्रपति
प्रजापति
निवासी
वार्ड
नंबर
10
तलैया
ओला,
बरबसपुर
मानपुर
के
रूप
में
हुई
है।
पूछताछ
में
दोनों
के
हौसले
टूटे
नजर
आए।
मामले
में
घुनघुटी
चौकी
प्रभारी
शिवपाल
सिंह
तोमर
ने
बताया
कि
आरोपियों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है
और
आगे
की
कार्रवाई
जारी
है।