MP: ट्रॉले और बाइक की भिड़ंत में हुई दो लोगों की मौत, ससुराल आ रहे युवक की महीने भर पहले ही हुई थी शादी

Two people died in collision between trolley and bike late night

पुलिस
(सांकेतिक
तस्वीर)


फोटो
:
Amar
Ujala

विस्तार

खंडवा
जिले
के
मूंदी
थाना
क्षेत्र
में
ग्राम
गोंदखेड़ा
के
पास
पुनासा
रोड
पर
रात
करीब
10
बजे
एक
बाइक
सामने
से

रहे
ट्रॉले
से
टकरा
गई।
हादसे
में
बाइक
सवार
दो
युवकों
की
मौके
पर
मौत
हो
गई।
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
मौके
पर
पहुंचे
पुलिसकर्मियों
ने
दोनों
युवकों
को
मूंदी
अस्पताल
पहुंचाया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।

बताया
जा
रहा
कि
दोनों
मृतक
ग्राम
पोखर
खुर्द,
थाना
सतवास
के
निवासी
हैं।
जिनके
नाम
ओमप्रकाश
कोरकू
और
अनिल
कोरकू
है।
ओमप्रकाश
का
विवाह
एक
माह
पहले
ही
पुरनी
ग्राम
में
हुआ
था।
ओमप्रकाश
अपने
साथी
अनिल
के
साथ
बाइक
से
पुरनी
ग्राम

रहा
था,
तब
यह
हादसा
हो
गया।