Tikamgarh News: भीषण सड़क हादसा, पिकअप-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत; कहां फरार हो गया चालक?

टीकमगढ़
जिले
के
बड़ागांव-ककरवाहा
मार्ग
पर
गुरुवार
को
एक
दर्दनाक
सड़क
हादसा
हो
गया।
बड़ागांव
थाना
अंतर्गत
इण्डेन
गैस
गोदाम
के
पास
पिकअप
वाहन
और
बाइक
की
आमने-सामने
भिड़ंत
हो
गई,
जिसमें
बाइक
सवार
दो
युवकों
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
हादसा
इतना
भीषण
था
कि
दोनों
युवक
सड़क
पर
ही
अचेत
होकर
गिर
पड़े
और
कुछ
ही
देर
में
उनकी
मौत
हो
गई।

प्रत्यक्षदर्शियों
के
अनुसार,
तेज
रफ्तार
पिकअप
वाहन
ने
सामने
से

रही
बाइक
को
जोरदार
टक्कर
मार
दी।
टक्कर
के
बाद
बाइक
पूरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई,
जबकि
पिकअप
वाहन
सड़क
किनारे
जा
पलटा।
हादसे
के
बाद
मौके
पर
अफरा-तफरी
मच
गई।
स्थानीय
लोगों
ने
तत्काल
बड़ागांव
थाना
पुलिस
को
सूचना
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

सूचना
मिलते
ही
पुलिस
और
एंबुलेंस
मौके
पर
पहुंची।
एंबुलेंस
की
मदद
से
दोनों
मृतकों
को
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
बड़ागांव
लाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।
वर्तमान
में
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
दोनों
शवों
का
पोस्टमार्टम
किया
जा
रहा
है।


ये
भी
पढ़ें- Indore
News:
शहर
में
बिछी
3000
किमी
नर्मदा
लाइन
का
सर्वे
होगा,
6600
बोरिंग
की
जियो
टैगिंग
करेंगे



भारी
संख्या
में
लोग
एकत्र


पुलिस
से
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार
मृतकों
की
पहचान
अक्षय
वंशकार
और
अखिलेश
अहिरवार
के
रूप
में
हुई
है।
दोनों
युवक
हैदरपुर
गांव
के
निवासी
बताए
गए
हैं।
मृतक
अक्षय
वंशकार
सरपंच
का
पुत्र
बताया
जा
रहा
है।
हादसे
की
खबर
मिलते
ही
परिजनों
और
ग्रामीणों
में
शोक
की
लहर
दौड़
गई
तथा
अस्पताल
परिसर
में
भारी
संख्या
में
लोग
एकत्र
हो
गए।


वाहन
चालक
घटना
के
बाद
मौके
से
फरार


पुलिस
ने
दुर्घटना
में
शामिल
पिकअप
वाहन
को
जब्त
कर
लिया
है,
जबकि
वाहन
चालक
घटना
के
बाद
मौके
से
फरार
हो
गया।
बड़ागांव
थाना
पुलिस
द्वारा
चालक
की
तलाश
की
जा
रही
है।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
मामला
जांच
में
ले
लिया
है
तथा
दुर्घटना
के
कारणों
की
पड़ताल
की
जा
रही
है।
इस
हादसे
ने
एक
बार
फिर
तेज
रफ्तार
और
लापरवाही
से
वाहन
चलाने
के
खतरे
को
उजागर
कर
दिया
है।
स्थानीय
लोगों
ने
प्रशासन
से
इस
मार्ग
पर
सुरक्षा
के
पुख्ता
इंतजाम
करने
की
मांग
की
है।