Anuppur: बाइक सवार दो युवकों को गिट्टी लोड डग्गी ने मारी टक्कर, घटना में एक की मौत; एक गंभीर रूप से घायल

Two youths riding a bike were hit by a ballast loaded wagon in anuppur

पुलिस
मामले
की
जांच
में
जुटी
है


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
के
जैतहरी
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
बाइक
सवार
दो
युवकों
को
तेज
रफ्तार
डग्गी
ने
जोरदार
टक्कर
मार
दी,
जिससे
घटनास्थल
पर
ही
एक
युवक
की
मौत
हो
गई,
वहीं
एक
गंभीर
रूप
से
घायल
है।
जिसे
उपचार
के
लिए
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
जैतहरी
में
दाखिल
कराया
गया
है।

घटना
के
संबंध
में
बताया
गया
कि
मृतक
कोशेलाल
बैगा
पिता
रामू
47
वर्ष
एवं
घायल
देवराज
सिंह
कोल
पिता
सुनील
18
वर्ष
दोनों
निवासी
ग्राम
ठेंगरहा
के
हैं।
मृतक
कोशेलाल
जोकि
लकड़ी
बेचने
के
लिए
जैतहरी
गया
हुआ
था
और
वहां
से
पैदल

रहा
था।
इसी
दौरान
देवराज
जोकि
जैतहरी
किसी
काम
से
गया
हुआ
था,
वहां
से
लौटते
समय
पैदल
जा
रहे
कोशेलाल
जोकि
रिश्ते
में
देवराज
का
मामा
लगता
है,
उसको
देवराज
ने
लिफ्ट
देते
हुए
अपने
दो
पहिया
वाहन
में
बैठा
लिया।

इसके
बाद
दोनों
जैतहरी
से
ठेंगरहा
की
ओर
जा
रहे
थे,
तभी
जैतहरी
राजेंद्र
ग्राम
मार्ग
पर
गोबरी
तिपान
पुल
के
आगे
सामने
की
तरफ
से

रहे
डग्गी
वाहन
क्रमांक
एमपी
65
जी

2235
के
चालक
ने
मोड़
पर
लापरवाही
पूर्वक
वाहन
चलाते
हुए
बाइक
सवार
दोनों
युवकों
को
जोरदार
टक्कर
मार
दी।
इस
दुर्घटना
में
बाइक
में
पीछे
बैठे
कोशेलाल
बैगा
की
घटनास्थल
पर
ही
मौत
हो
गई,
वहीं
देवराज
सिंह
गंभीर
रूप
से
घायल
है,
जिसे
उपचार
के
लिए
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
दाखिल
कराया
गया
है।
पुलिस
ने
मौके
से
डग्गी
वाहन
और
वाहन
चालक
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।


विज्ञापन