
क्षतिग्रस्त
वाहन
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
उज्जैन
में
पेड़
के
नीचे
बैठे
बुजुर्ग को
कार
चालक
ने
कुचल
दिया।
बुजुर्ग पहिए
के
नीचे
दब
गया,
जिसे
निकालकर
लोगों
की
मदद
से
अस्पताल
पहुंचाया
गया।
जहां
उपचार
के
दौरान
उसकी
मौत
हो
गई।
पुलिस
ने
कार
को
जब्त कर
लिया
है।
महाकाल
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
नीमच
का
रहने
वाला
राजगडिया
पिता
उमसिंग
सोलंकी
(60)
कार्तिक
मेला
ग्राउंड
के
पास
पारदी
डेरे
में
आया
था।
शाम
को
वह
पेड़
के
नीचे
बैठा
था,
उसी
दौरान
तेजगति
से
कार
क्रमांक
एमपी-46
सी-2248
का
चालक
आया
और
कार
बुजुर्ग राजगडिया
के
ऊपर
चढ़ा
दी।
उसने
रिवर्स
लेकर
भागने
का
प्रयास
किया,
लेकिन
बुजुर्ग पहिए के
नीचे
दब
गया
था,
जिससे
कार
आगे
नहीं
बढ़
पाई
और
लोगों
के
मौके
पर
पहुंचते
ही
चालक
कार
छोड़कर
भाग
निकला।
डेरे
में
रहने
वाले
परिजनों
के
पहुंचने
पर
कार
के
नीचे
दबे
बुजुर्ग को
बाहर
निकाला
गया
और
उपचार
के
लिए जिला
अस्पताल
लाया
गया।
जहां
डॉक्टरों
ने
हालत
गंभीर
बताकर
रेफर
कर
दिया।
परिजन
निजी
अस्पताल
लेकर
पहुंचे।
जहां
कुछ
घंटे
बाद
बुजुर्ग की
मौत
हो
गई।
पुलिस
ने
मामले
में
मर्ग
कायम
कर
पोस्टमॉर्टम
कराया
और
कार
को
जब्त कर
चालक
की
तलाश
शुरू
की
है।
विज्ञापन
विज्ञापन