Ujjain: महाकाल मंदिर में शयन आरती दर्शन के नाम पर महिला श्रद्धालु से ठगी, सुरक्षा गार्ड ने लिए एक हजार रुपये

Ujjain: महाकाल मंदिर में शयन आरती दर्शन के नाम पर महिला श्रद्धालु से ठगी, सुरक्षा गार्ड ने लिए एक हजार रुपये
Ujjain: महाकाल मंदिर में शयन आरती दर्शन के नाम पर महिला श्रद्धालु से ठगी, सुरक्षा गार्ड ने लिए एक हजार रुपये

महाकाल
मंदिर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उज्जैन
के
विश्व
प्रसिद्ध
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
लगता
है,
जैसे
ठगी
करने
वाले
कुछ
लोग
हमेशा
सक्रिय
ही
रहते
हैं।
जो
कि मौका
मिलते
ही
श्रद्धालुओं
से
मोटी
रकम
वसूल
लेते
हैं।
सोमवार रात को
भी
एक
ऐसा
ही
मामला
महाकाल
थाने
पर
पहुंचा,
जिसमें
महिला
श्रद्धालुओं
ने
बताया
कि
सुरक्षा
गार्ड ने
शयन
आरती
में
दर्शन
करने
के
नाम
पर
उनसे
एक
हजार रुपये
की
ठगी
की
है।

महाकाल
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
दर्शन
करने
के
लिए
छत्तीसगढ़
दुर्ग
के
रिसाली
सेक्टर
निवासी
महिला
श्रद्धालु
तुलेश्वरी
पति
घनश्याम
साहू
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
करने
बहन
जानकी
और अन्य
लोगों
के
साथ
उज्जैन
आई
थी।
सोमवार
रात
करीब
10
बजे
तुलेश्वरी
शयन
आरती
दर्शन
के
लिए
गई
थी।
तभी
वहां
सुरक्षा
गार्ड
सुनील
शर्मा
मिला, जिससे
महिला
ने
शयन
आरती
के
बारे
में
पूछा
तो
उसने
बताया
कि
वह
शयन
आरती
करवा
देगा।
लेकिन
इसके
लिए
उसे
कुछ
रुपये देना
होगा।

इसके
बाद
महिला
ने
सुरक्षा
गार्ड
सुनील
शर्मा
के
मोबाइल
नंबर
8109504116
और एक
अन्य
सुरक्षा
गार्ड
पंकज
कारपेंटर
के
मोबाइल
नंबर
8103588055
पर
महिला
के
मोबाइल
नंबर
9179460628
से
दोनों
नंबर
पर
500-500
रुपये फोन-पे
एप
के
माध्यम
से
कर
दिए।
इसके
बाद
सुरक्षा
गार्ड
सुनील
तुलेश्वरी
को
बाहर
के
गेट
से
मंदिर
के
अंदर
छोड़कर
चला
गया।

पूरे
मामले
को
लेकर
बवाल
उस समय
मचा,
जब
रुपये लेने
के
बावजूद
भी
यह
सुरक्षा
गार्ड
महिला
को
दर्शन
नहीं
कर
पाए।
इस
पर
तुलेश्वरी
ने
महाकाल
थाना
पहुंचकर
क्रिस्टल
कंपनी
के
दोनों
सुरक्षा
गार्ड
सुनील
शर्मा
और
पंकज
कारपेंटर
के
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
करवाई
है।
महाकाल
थाना
पुलिस
ने
दोनों
गार्ड
के
खिलाफ
धारा-420
की
एफआईआर
दर्ज
कर
ली
है।

पुलिस
ने
तुलेश्वरी
साहू
द्वारा
क्रिस्टल
कंपनी
के
सिक्योरिटी
गार्ड्स
को
शयन
आरती
के
नाम
पर
दिए
1000
रुपये की
ऑनलाइन
इंट्री
अपने
मोबाइल
में
दिखाई।
इसमें
उक्त
दोनों
गार्ड्स
के
मोबाइल
नंबर
भी
ट्रैस
हो
गए।
साक्ष्य
के
आधार
पर
पुलिस
ने
धारा-420
के
तहत
केस
दर्ज
करने
के
बाद
दोनों
गार्ड्स
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।