Ujjain News: महाकाल के दर्शन पाकर प्रफुल्लित हुए केंद्रीय मंत्री नायडू, उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने पर की चर्चा

Ujjain News: Minister Naidu was delighted after getting the darshan of Mahakal

केंद्रीय
नागरिक
उड्डयन
मंत्री
राममोहन
नायडू।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

विश्व
प्रसिद्ध
महाकालेश्वर
मंदिर
में
आज
सोमवार
को
केंद्रीय
नागरिक
उड्डयन
मंत्री
राममोहन
नायडू
ने
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
किए
और
आशीर्वाद
लिया।
नायडू
ने
चांदी
द्वार
से
भगवान
का
पूजन-अर्चन
कर
भगवान
महाकाल
का
आशीर्वाद
लिया।
उन्होंने
कहा
कि
“आज
पहली
बार
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
करने
का
अवसर
मिला।
बहुत
अच्छा
लग
रहा
है।
काफी
समय
से
मेरी
इच्छा
थी
कि
यहां
आकर
बाबा
का
आशीर्वाद
लूं
और
आज
यह
मुमकिन
हुआ।
जिस
तरह
से
यह
पूरा
कॉम्प्लेक्स
विकसित
किया
गया
है,
वह
सराहनीय
है।
मुख्यमंत्री,
सांसद
और
अन्य
लोगों
ने
यहां
बहुत
अच्छा
माहौल
बनाया
है।
जो
भी
कार्यक्रम
यहां
चल
रहे
हैं,
वे
सभी
सुविधाजनक
तरीके
से
प्रबंधित
हैं।”
इस
दौरान
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
समिति
की
ओर
से
सत्कार
अधिकारी
अभिषेक
शर्मा
ने
बाबा
महाकाल
का
प्रसाद
और
दुपट्टा
ओढ़ाकर
केंद्रीय
मंत्री
नायडू
का
सम्मान
किया।
केंद्रीय
मंत्री
के
साथ
सांसद
शंकर
लालवानी,
सांसद
अनिल
फिरोजिया
और
अन्य
जनप्रतिनिधि
भी
उपस्थित
रहे। 


विज्ञापन

Trending
Videos


उज्जैन
में
एयरपोर्ट
बनाने
की
संभावना
तलाशेंगे

नायडू
ने
आगे
कहा
कि
आंध्र
प्रदेश
से
भी
बड़ी
संख्या
में
लोग
प्रतिदिन
महाकाल
के
दर्शन
के
लिए
आते
हैं।
यहां
चल
रहे
विकास
कार्यों
में
आगे
और
विस्तार
की
संभावना
है।
उन्होंने
बताया
कि
मुख्यमंत्री
से
मुलाकात
के
दौरान
उन्होंने
यहां
एयरपोर्ट
की
सुविधा
की
आवश्यकता
बताई।
हम
राज्य
सरकार
के
साथ
मिलकर
इस
संभावना
को
तलाशेंगे।
जितनी
जल्दी
हो
सके,
इसके
लिए
केंद्र
सरकार
की
ओर
से
हरसंभव
मदद
करेंगे।
हम
चाहते
हैं
कि

केवल
देशभर
से,
बल्कि
दुनियाभर
के
लोग
यहां
आएं
और
उन्हें
बेहतर
कनेक्टिविटी
और
सुविधाएं
मिले।
हमारी
ओर
से
जो
भी
सहयोग
संभव
होगा,
वह
प्रदान
किया
जाएगा।


विज्ञापन


विज्ञापन