Ujjain News: बाबा जयगुरुदेव आश्रम में 12वें वार्षिक भंडारे की तैयारी जोरों पर, देश-विदेश से आएंगे  भक्त

Ujjain News: Preparations for the 12th annual Bhandara at Baba Jaigurudev Ashram in full swing

दो
जून
से
शुरू
होगा
भंडारा।


फोटो
:
सोशल
मीडिया

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

उज्जैन
के
मक्सी
रोड
स्थित
बाबा
जयगुरुदेव
आश्रम पर
आगामी
2,
3
और
4
जून
को
आयोजित
होने
वाले
बाबा
जयगुरुदेवजी
महाराज
के
12वें
वार्षिक
भंडारा
पर्व
की
तैयारियां
अपने
अंतिम
पड़ाव
पर
हैं।
लगभग
150
एकड़
में
फैले
इस
आश्रम
में
आने
वाले
श्रद्धालुओं
की
मेजबानी
करने
के
लिए
भक्त
सेवादार
तन,
मन,
धन
से
सेवा
में
जुटे
हैं,
जो
बाबा
उमाकान्त
जी
महाराज
के
सानिध्य
में
इस
आध्यात्मिक
महापर्व
को
हर्षोउल्लास
के
साथ
मनाने
और
गुरु
की
दया
पाने
के
लिए
उत्साहित
है।

इस
वार्षिक
भंडारे
में
सन्त
सतगुरु
बाबा
उमाकान्त
जी
महाराज
के
सतसंग
को
सुनने,
उनसे
दिव्य
पांच
नाम
के
नामदान
को
लेने
और
महाराज
जी
के
दर्शन
करने
के
लिए
बहुत
बड़ी
संख्या
में
भक्त,
सम्पूर्ण
भारत
से
और
अनेक
देशों
जैसे
अमेरिका,
दुबई,
मलेशिया,
हांगकांग,
सिंगापुर,
मॉरिशस,
ऑस्ट्रेलिया,
इंग्लैंड,
श्रीलंका
आदि
से
पधार
रहे
हैं।
इन
भक्तों
के
विश्राम
के
लिए
जहां
उज्जैन
और
इंदौर
से
हजारों
की
तादाद
में
डेरे
रावटियों
को
विशाल
आश्रम
मैदान
में
लगाया
जा
रहा
है।
वहीं,
भोजन
के
लिए
लगभग
104
भोजन
भंडारे
चलाए
जाएंगे।
विशेष
बात
यह
है
कि
बिना
किसी
सरकारी
अनुदान
के
चलने
वाले
इन
भोजन
भंडारों
में
भोजन
बनाने,
परोसने,
सफाई
इत्यादि
सभी
कार्य
भक्त
सेवादारों
द्वारा
ही
किए
जाएंगे।
अलग-अलग
प्रान्तों
के
भंडारों
के
साथ
विशेष
रूप
से
एक
तपस्वी
मंडारा
भी
चलाया
जाएगा।



 
आने
वाले
भक्तों
को
किसी
प्रकार
की
असुविधा

हो
इसके
लिए
बाबा
जयगुरुदेव
आश्रम
पर
अनेक
विभागों
का
निर्माण
किया
गया
है।
एनआरआई,
यातायात,
अतिथि
आवास,
पूछताछ,
खोया-पाया,
स्वास्थ्य,
स्वच्छता,
सुरक्षा,
जल
आपूर्ति,
मिडिया
विभागों
के
द्वारा
सेवादार,
इस
भंडारा
महापर्व
की
व्यवस्था
का
संचालन
करेंगे।
लगभग
1500
शौचालयों
और
स्नान
घरों
के
माध्यम
से
भक्तों
के
लिए
जगह-जगह
व्यवस्था
की
गई
है।
भीषण
गर्मी
में
भक्तों
को
जल
की
दिक्कत

हो
इसके
लिए
7
लाख
लीटर
की
क्षमता
वाली
पानी
की
टंकी
और
30
से
ज्यादा
टेंकरों
के
साथ
1
करोड़
लीटर
के
जल
सरोवर
का
निर्माण
आश्रम
पर
भक्तों
द्वारा
ही
किया
गया
है।
व्यापक
पाइपलाइनों
द्वारा
कोने-कोने
तक
पानी
पहुंचाया
जाएगा,
जिससे
किसी
भी
प्रकार
से
जल
की
कमी

हो।
इस
कार्यक्रम
में
हज़ारों-लाखों
की
संख्या
में
भक्तों
का
आगमन
होता
है।
इसलिए
इस
दौरान
कुछ
विशेष
ट्रेनों
का
ठहराव
पिंगलेश्वर
स्टेशन
पर
किया
जाता
है।
परम्
पूज्य
बाबा
उमाकान्त
जी
महाराज
स्वयं
प्रतिदिन
समस्त
व्यवस्थाओं
का
जायजा
ले
रहे
हैं
और
आवश्यक
दिशा
निर्देश
भी
दे
रहे
हैं।


विज्ञापन


प्रतिदिन
दोनों
समय
सतसंग
और
नामदान
की
अमृत
वर्षा

भंडारा
महापर्व
पर
2,
3,
4
जून
को
प्रतिदिन
प्रातः
4:30
एवं
सांय
5
बजे
से
परम
पूज्य
महाराज
जी
द्वारा
भक्तों
को
ध्यान,
भजन,
सुमिरन
कराया
एवं
सतसंग,
नामदान

दर्शन
दिया
जाएगा।
बाबा
जयगुरुदेव
जी
महाराज
का
पूजन
एवं
प्रसाद
वितरण
3
जून
की
रात्रि
से
आरम्भ
होगा
जो
कई
दिनों
तक
चलता
रहेगा।
गुरु
की
दया
की
वर्षा
के
बीच
इस
कार्यक्रम
में
आने
वाले
किसी
के
भी
खाली
हाथ

लौटने
की
बात
कह
कर
बाबाजी
ने
भक्तों
में
जबरदस्त
जोश
भर
दिया
है।
कुल
मिलाकर
2,
3,
4
जून
को
बाबा
जयगुरुदेव
आश्रम
का
नजारा
आध्यात्मिक
महाकुंभ
जैसा
नजर
आने
वाला
है।