Ujjain Crime: मोबाइल छीनने आए बदमाशों ने बालक को चाकू मारा, देवासगेट थाने में मामला दर्ज

Ujjain Crime Miscreants who came to snatch mobile stabbed child

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उज्जैन
के एकता
नगर
में
रहने
वाला
बालक
मोबाइल
रिपेयरिंग
का
काम
करता
है।
आज
वह
अपने
दो
दोस्तों
के
साथ
बाइक
से
ग्राहक
का
मोबाइल
देने
जा
रहा
था,
तभी
हीरामिल
रोड दरगाह
के
पास
दो
बदमाशों
ने
उसे
रोककर
चाकू
मारे
और
भाग
गए।
देवासगेट
पुलिस
ने
मामले
में
केस
दर्ज
किया
है।

हिमांशु
पिता
दुर्गा
प्रसाद
रायकवार
17
वर्ष
निवासी
एकता
नगर
ने
बताया
कि
वह
मोबाइल
रिपेयरिंग
का
काम
करता
है।
ग्राहक
का
मोबाइल
सुधारने
के
बाद
से
वापस
देने
ढांचा
भवन
दोस्तों
के
साथ
जा
रहा
था,
तभी
हीरामिल
की
चाल
दरगाह
के
पास
दो
युवकों
ने
उन्हें
रोका
और
घूरने
की
बात
कहते
हुए
चाकू
से
हमला
कर
दिया।

चाकू
देखकर
उसके
दोस्त
रोहित
और
यश
मौके
से
भाग
गए।
घायल
हिमांशु
को
लोगों
ने
अस्पताल
पहुंचाया।
उसने
बताया
कि
दोनों
बदमाशों
के
नाम
पते
नहीं
जानता
हूं,
सामने
आने
पर
पहचान
सकता
हूं।
उक्त
बदमाश
संभवत:
मोबाइल
छीनने
के
मकसद
से
आए थे।


विज्ञापन


विज्ञापन