Ujjain News: उज्जैन में नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस की गाज, एक दिन में 165 चालान काटे

Ujjain News: उज्जैन में नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस की गाज, एक दिन में 165 चालान काटे
ujjain news Traffic Police Action Against E Riksha Drivers

इन
वाहनो
पर
भी
हुई
कार्रवाई।

विस्तार

उज्जैन
पुलिस
इन
दिनों
लापरवाह
वाहनचालकों
के
खिलाफ
लगातार
कार्रवाई
कर
रही
है।
पुलिस
अब
तक
165
ई-रिक्शा
चालकों
पर
चालानी
कार्यवाही
कर
चुकी
है।
रॉन्ग
साइड
वाहन
चलाने
और
नो
पार्किंग
में
वाहन
खड़े
करने
पर
भी
चालान
काटे
गए
हैं।

शहर
में
संचालित
होने
वाले
सवारी
ऑटो
रिक्शा,

रिक्शा
चालक

अन्य
वाहन
लगातार
यातायात
नियमों
का
उल्लंघन
कर
रहे
हैं।
बिना
फिटनेस
परमिट
के
वाहन
चलाने
और
सवारियों
के
साथ
भी
दुर्व्यवहार
के
मामलों
के
साथ
ही
बेतरतीब
वाहन
चलाने
पर
पुलिस
ने
सख्ती
दिखाई
और
कार्रवाई
की
है।
पुलिस
अधीक्षक
उज्जैन
ने
सवारी
ऑटो
चालकों
एवं
ई-रिक्शा
वाहन
चालकों
के
विरुद्ध
विशेष
चेकिंग
अभियान
चलाने
के
निर्देश
दिए
थे।
आवश्यक
दस्तावेजों
की
जांच
और
नियमों
का
उल्लंघन
करने
वाले
वाहन
चालकों
पर
भी
प्रभावी
कार्रवाई
करने
समस्त
थाना
प्रभारीगण
को
निर्देशित
किया
गया।
इसी
क्रम
में
समस्त
थाना
प्रभारीगण

यातायात
पुलिस
द्वारा
अभियान
स्तर
पर
कार्यवाही
करते
हुए
शहर
के
समस्त
ई–रिक्शा

ऑटो
चालकों
के
आवश्यक दस्तावेजों,
यूनिफॉर्म
को
चैक
किया
गया
कमी
पाई
जाने
पर
कुल
165
चालकों
पर
चालानी
कार्यवाही
करते
हुए
86,000
रू
का
समन
शुल्क
शासन
कोष
में
जमा
किया
गया।


रांग
साइड
पार्क
करने
पर
हुई
कार्यवाही

वाहन
क्रमांक
MH-13GA-3606
वाहन
मालिक
मुकेश
उज्जैन
द्वारा
हरिफाटक
चौराहे
पर
अपने
वाहन
को
रांग
साइड
पार्क
किया
हुआ
था,
जिससे
क्षेत्र
में
यातायात
व्यवस्था

आवागमन
प्रभावित
हो
रहा
था।
इसी
क्रम
में
यातायात
पुलिस
टीम
द्वारा
त्वरित
कार्यवाही
करते
हुए
चालक
के
विरुद्ध
धारा
122/177
एमवी
एक्ट
के
तहत
चालानी
कार्यवाही
की
गई।
वाहन
क्रमांक
MH-13ZD-6056
वाहन
मालिक
अंसर
खान
उज्जैन
द्वारा
हरिफाटक
चौराहे
पर
अपनी
बस
को
बस
स्टॉप
से
पृथक
स्थान
पर
खड़ा
कर
सवारी
उतारी

बैठाई
जा
रही
थी।
इससे
क्षेत्र
में
यातायात
व्यवस्था

आवागमन
प्रभावित
हो
रहा
था,
इसी
क्रम
में
यातायात
पुलिस
टीम
द्वारा
त्वरित
कार्यवाही
करते
हुए
बस
चालक
के
विरुद्ध
धारा
122/177
एम.वी
एक्ट
के
तहत
चालानी
कार्यवाही
की
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

इन वाहनो पर हुई कार्यवाही....


विज्ञापन