

महाकाल
प्रबंध
समिति
की
बैठक
में
अहम
चर्चा
की
गई।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
की
बैठक
श्री
महाकाल
महालोक
कंट्रोल
रूम
में
नीरज
कुमार
सिंह
कलेक्टर
की
अध्यक्षता
में
हुई।
बैठक
के
प्रारंभ
में
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
होली
पर्व
पर
हुई
घटना
में
पुजारी
सेवक
के
रूप
में
दिवंगत
सत्यनारायण
सोनी
के
लिए
1
मिनट
मौन
रखकर
श्रद्धांजलि
अर्पित
की
गई।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
दिवंगत
सत्यनारायण
सोनी
की
धर्मपत्नी
सीताबाई
पति
स्व.
सत्यनारायण
सोनी
को
4
लाख
रुपये
की
राशि
सहायता
स्वरूप
प्रदान
की
गई।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
वर्षभर
आयोजित
किए
जाने
वाले
विशेष
पर्वो
के
संबंध
में
एसओपी
बनाए
जाने
के
निर्देश
प्रदान
किए
गए।
उक्त
एसओपी
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
पुजारी,
पुरोहित,
प्रतिनिधि
से
समन्वय
स्थापित
कर
बनाए
जाने
के
निर्देश
प्रदान
किए
गए।
मजबूत
शेड
एवं
जूट
की
मैटिंग
बिछाने
के
निर्देश
बैठक
में
कलेक्टर
एवं
अध्यक्ष
द्वारा
भगवान
श्री
महाकालेश्वर
जी
के
दर्शन
एवं
श्री
महाकाल
महालोक
के
भ्रमण
के
लिए
पधारने
वाले
वरिष्ठ
नागरिक/दिव्यांगजनो
के
लिए
नीलकंठ
पथ,
त्रिवेणी
संग्रहालय,
नंदी
द्वार
से
श्री
महाकालेश्वर
में
प्रवेश
के
लिए
निर्धारित
द्वार
तक
आवागमन
करने
के
लिए
चिन्हित
स्थानों
पर
प्रतीक्षालय
स्थापित
कराए
जाकर,
प्रतिक्षालय
से
सतत
ई-कार्ट
चलाए
जाने
के
निर्देश
प्रदान
किए
गए।
उक्त
ई-कार्ट
दानदाताओं
से
समन्वय
स्थापित
कर
प्राप्त
किए
जाने
अथवा
दानदाताओं
से
प्राप्त
न
होने
की
दशा
में
मंदिर
कोष
से
क्रय
किए
जाने
का
निर्णय
लिया
गया।
साथ
ही
श्रद्धालुओं
के
सम्पूर्ण
आवागमन
वाले
मार्ग
पर
मजबूत
शेड
एवं
जूट
की
मैटिंग
बिछाए
जाने
के
लिए
निर्देशित
किया
गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
4
से
9
मई
तक
होगा
सौमिक
सुवृष्टि
अनुष्ठान
बैठक
में
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
पूर्व
में
समय-समय
पर
उत्तम
जल
वृष्टि
के
लिए
पर्जन्य
अनुष्ठान
के
आयोजन
किए
गए
हैं।
इसी
तारम्य
में
जनकल्याण
के
लिए
सौमिक
सुवृष्टि
कार्यक्रम
का
आयोजन
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
किया
जाना
निर्धारित
किया
गया
है।
सौमिक
सुवृष्टि
कार्यक्रम
का
आयोजन
दिनांक
4
मई
2024
से
दिनांक
9
मई
2024
तक
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
परिक्षेत्र
में
किया
जाना
निर्धारित
किया
गया
है।
उक्त
सौमिक
सुवृष्टि
कार्यक्रम
के
अंतर्गत
अतिरूद्र,
महारूद्र
अभिषेक
किया
जाना
है,
साथ
ही
उक्त
सम्पूर्ण
कार्यक्रम
के
आयोजन
के
अंतर्गत
समस्त
व्यवस्थाएं
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
की
जाना
है,
अतः
दिनांक
4
मई
2024
से
दिनांक
9
मई
2024
तक
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
सौमिक
सुवृष्टि
कार्यक्रम
का
आयोजन
किए
जाने
एवं
उस
पर
होने
वाली
व्यय
राशि
25
लाख
रूपये
मंदिर
कोष
से
वहन
किए
जाने
का
अनुमोदन
किया।
विज्ञापन
स्वास्थ्य
सेवाओं
में
बढ़ोतरी
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
परिक्षेत्र
में
आगंतुक
श्रद्धालुओं
को
प्राथमिक
उपचार
की
सुविधा
उपलब्ध
कराने
के
उद्देश्य
से
फेसेलिटी
सेंटर-1
में
वर्तमान
संचालित
चिकित्सालय
के
स्वरूप
में
ऋतु
परिवर्तन
को
देखते
हुए
वृद्धि
किए
जाने
का
निर्णय
लिया
गया।
मानसरोवर
भवन
में
सत्कार
कक्ष
के
सम्मुख
स्थापित
हॉल
में
10
बेड
का
चिकित्सालय
स्थापित
किए
जाएगा।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
आगंतुक
श्रद्धालुओं
को
उपलब्ध
कराए
जाने
वाले
लड्डू
प्रसाद
के
निर्माण
के
लिए
लड्डू
निर्माणकर्ता
हलवाई
राजेन्द्र
सोलंकी
का
अनुबंध
पूर्व
निर्धारित
दर
अनुसार
आगामी
दिनांक
01/04/2024
से
दिनांक
31/03/2025
तक
(एक
वर्ष)
बढ़ाए
जाने
का
समिति
द्वारा
सर्वानुमति
से
अनुमोदन
किया
गया।
बैठक
में
पुलिस
अधीक्षक
प्रदीप
शर्मा,
प्रशासक
एवं
सचिव
मृणाल
मीना,
महंत
पंचायती
महानिर्वाणी
अखाड़ा
विनित
गिरी
महाराज,
अशासकीय
सदस्य
पुजारी
प्रदीप
गुरू,
राजेन्द्र
शर्मा
(गुरु),
अतिरिक्त
जिला
दण्डाधिकारी
अनुकुल
जैन,
आयुक्त
नगर
निगम
उज्जैन
आशीष
पाठक,
मुख्य
कार्यपालन
अधिकारी
उज्जैन
विकास
प्राधिकरण
संदीप
सोनी,
शासकीय
संस्कृत
महाविद्यालय
प्राचार्य
डाॅ.
सीमा
शर्मा
इत्यादि
सदस्य
उपस्थित
रहे।
महाकालेश्वर
मंदिर
को
सम्पत्ति
कर
से
मुक्त
रखे
जाने
पर
हुई
चर्चा
अवंतिका
नगरी
में
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
अतिरिक्त
अन्य
मंदिर
जैसे-
श्री
मंगलनाथ
मंदिर,
श्री
चिंतामण
गणेश
मंदिर,
श्री
हरसिद्धिमाता
मंदिर,
श्री
गढ़कालिका
माता
मंदिर,
श्री
काल
भैरव
मंदिर
जिनका
संचालन
संधारण
भी
शासन
अथवा
कलेक्टर
जिला
उज्जैन
के
माध्यम
से
किया
जाता
है,
उक्त
सभी
मंदिरों
से
किसी
प्रकार
का
कोई
सम्पत्ति
कर
नहीं
लिया
जाता
है,
उपरोक्तानुसार
वस्तुस्थिति
को
दृष्टिगत
रखते
हुए
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
को
भी
सम्पत्ति
कर
से
मुक्त
रखे
जाने
पर
विचार
किया
गया।