Ujjain: अपनी कार्यशैली से शहरवासियों का दिल जीत रही SP-DM की जोड़ी, पंचकोशी की व्यवस्था देखने बुलेट से पहुंचे

Ujjain SP-DM duo winning hearts of city dwellers with working style arrived on bullet to see Panchkoshi system

उज्जैन
के
कलेक्टर
और
एसपी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

यह
तस्वीर
है,
उज्जैन
कलेक्टर
नीरज
कुमार
सिंह
और
जिले
के
कप्तान
एसपी
प्रदीप
शर्मा
की।
जो
पंचकोशी
यात्रा
में
चल
रहे श्रद्धालुओं
के
साथ
बैठकर
अपने
परिजन
के
समान
आनंद
पूर्वक
दाल
बाटी
का
स्वाद
ले रहे हैं।
साथ
ही
यात्रा
मार्ग
में
श्रद्धालुओं
को
किसी
प्रकार
की
परेशानी
तो
नहीं

रही,
इसकी
जानकारी
भी
आम
नागरिक
बनकर
ली
गई।
यह
तस्वीर

केवल
कलेक्टर
एसपी
की
सहृदयता
प्रकट
कर
रही
है,
बल्कि
गुड
गवर्नेंस
को
भी
परिभाषित
कर
रही है।

उज्जैन
के
कलेक्टर
और
एसपी
लगातार
पंचकोशी
यात्रा
में
श्रद्धालुओं
की
सुविधाओं
पर
ध्यान
देते
नजर
आए।
पहले
उन्होंने
इन्ही
व्यवस्थाओं
को
लेकर
बुलेट
से
पंचकोशी
यात्रा
के
सपूर्ण
पड़ाव
स्थलों
का
निरीक्षण
किया
था
और
लापरवाही
मिलने
पर
इसे
तुरंत
दुरस्त
करने
के
निर्देश
भी
अपने
मातहतों
को
दिए
थे।

इस
दौरान
कलेक्टर
और एसपी
ने
पड़ाव
स्थल
करोहन,
नलवा,
अंबोदिया
और
कालियादेह
का
सघन
भ्रमण
किया
था। दोनों
अधिकारियों
ने
ट्रैफिक
रूल्स
का
पालन
करते
हुए
हेलमेट
लगाकर
करीब
80
किमी
का
सफर
दो
पहिया
वाहन
से
तय
किया।
अभी
शहरवासी
कलेक्टर-एसपी
के
बुलेट
पर
साथ
निकलने
को
भूल
भी
नहीं
पाए
थे
कि
कलेक्टर-एसपी
ने
श्रद्धालुओं
के
साथ
दाल
बाटी
का
भोजन
कर
सहृदयता
का
परिचय
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन