Umaria Road Accident: इंजीनियर बनाने का सपना देख रही थी मां, बस हादसे में चली गई बेटे की जान

Umaria Road Accident Mother was dreaming of making her son an engineer son died in bus accident

मृतक
युवक


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उमरिया
में पाली
का रहने
वाला
युवक अपनी
मां
का
सपना
पूरा
करने
के
लिए
पढ़ने
के
लिए
भोपाल
गया
हुआ
था।
वह
मन
लगाकर
अपनी
पढ़ाई
कर
रहा
था।
जहां
पीपुल्स
इंजीनियरिंग
कॉलेज
से
उसने
बीटेक
की
पढ़ाई
शुरू
की
थी।
वह
IISER
कॉलेज
में
विजिट
करके
लौट
रहा
था।
तभी
तेज
रफ्तार
ट्रक
ने बस
को
पीछे
से
ठोकर
मार
दिया।
ठोकर
में
उसकी
मौत
हो
गई।
वहीं,
दो
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।


विज्ञापन

Trending
Videos

बता
दें
कि
युवक
बिझाला
का
रहने
वाला
था।
अपने
मां-बाप
का
नाम
रोशन
करने
के
लिए
गया
हुआ
था।
इसके
पिता
की
मौत पांच साल
पहले
हो
गई
थी।
मां
गांव
में
ही
छोटे
से
किराने
की
दुकान
को
चलाती
है
और
किसी
तरह
से
जीवन
यापन
करती
है।
मां
का
सपना
था
कि
हमारा
बेटा
बड़ा
होकर
इंजीनियर
बने
और
हम
सब
का
नाम
रोशन
करे।
इसके
अलावा
भाई
का
नाम
प्रिंस
साहू
है,
जिसकी
उम्र
17
साल
है।
वह
अपने
घर
में
अब
अकेला
रह
गया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

बहरहाल,
अब
मां का
सहारा
कोई
नहीं
बन
पा
रहा
है।
पति
की
मौत
पहले
ही
हो
चुकी
थी
और
अब
उसके
बेटे
की
मौत
हो
जाने
के
बाद
से
पूरा
घर
बिखर
गया
है।
बहरहाल,
उसका
अंतिम
संस्कार
रविवार
के
दिन
किया
जाएगा।