Umaria: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारियों पर लगा गंभीर आरोप, रिटायर्ड फौजियों से जुड़ा है मामला

Umaria Serious allegations leveled against officials of Sanjay Gandhi Thermal Power Station

अधिकारियों
पर
लगाए
गंभीर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उमरिया
जिले
की
बिरसिंहपुर
पाली
में
स्थापित
संजय
गांधी
ताप
विद्युत
केंद्र
है,
जो
लगातार
सुर्खियों
में
बना
रहता
है।
लेकिन
इस
बार
सुर्खियों
में
बने
रहने
का
मामला
ही
कुछ
और
है।
जहां
संजय
गांधी
ताप
विद्युत
गृह
में
सुरक्षा
अधिकारी
राकेश
भार्गव
पर
रिटायर्ड
फौजियों
ने
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।

रिटायर्ड
फौजियों
ने
आरोप
लगाते
हुए
यह
कहा
है
कि
सुरक्षा
अधिकारी
उनसे
जबरन
अवैध
वसूली
करवाते
हैं।
इतना
ही
नहीं
उनसे
शराब
भी
मंगवाई
जाती
है।
साथ
ही
उन्हें
नौकरी
से
निकाल
देने
की
धमकी
भी
दी
जाती
है।
यह
केवल
एक
फौजी
का
कहना
नहीं
है,
बल्कि
कई
रिटायर्ड
फौजियों
ने
इस
बात
की
पुष्टि
की
है
और
उन्होंने
बयान
भी
दिया
है। 

हैरानी
की
बात
तो
यह
है
कि
इस
पूरे
मामले
की
शिकायत
उन्होंने
उमरिया
के
कलेक्टर-एसपी
और
ऊर्जा
विभाग
में
भी
की
है।
लेकिन
आज
तक
कोई
भी
कार्रवाई
नहीं
हुई
है।
इससे
साफ
पता
चलता
है
कि
क्या
यह
सिस्टम
में
ही
मौजूद
है,
जो
इस
प्रकार
की
शिकायत
के
बाद
भी
कार्रवाई
नहीं
हो
पा
रही
है।
एक
तरफ
फौजी
जान
की
परवाह
किए
बिना
देश
की
सेवा
करते
हैं,
जहां
रिटायर्ड
होने
के
बाद
अपनी
जरूरत
को
पूरा
करने
के
लिए
वह
दूसरी
नौकरियों
को
भी
करने
के
लिए
मजबूर
होते
हैं।
लेकिन
उनसे
भी
यह
घृणित
कार्य
कराया
जाता
है,
जिसके
लिए
अगर
वह
नहीं
करते
हैं
तो
उन्हें
नौकरी
से
निकाल
देने
की
धमकी
दी
जाती
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

वहीं,
इस
संबंध
में
जब
मुख्य
अभियंता
एसके
मालवीय
से
बात
की
गई
तो
उन्होंने
कहा
कि
हेड
ऑफिस
से
हमें
पत्र
प्राप्त
हुआ
था।
इसकी
हमने
प्रतिवेदन
बनाकर
हेड
ऑफिस
में
प्रस्तुत
कर
दिया
है।
अब
जो
भी
एक्शन
के
लिए
हेड
ऑफिस
से
निर्देश
प्राप्त
होंगे,
उस
पर
कार्रवाई
की
जाएगी।
इसके
अलवा
वहीं
जब
इस
संबंध
में
सुरक्षा
अधिकारी
से
संपर्क
करने
का
प्रयास
किया
गया
तो
वह
संपर्क
में
नहीं

सके।