केंद्रीय
स्वास्थ्य
एवं
परिवार
कल्याण
मंत्री
और
भाजपा
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जगत
प्रकाश
नड्डा
ने
अपने
उज्जैन
प्रवास
के
दौरान
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
पहुंचकर
सपत्नी
श्री
महाकालेश्वर
भगवान
के
दर्शन
और
पूजन-अभिषेक
किया।
पूजन
अभिषेक
पं.
राजेश
पुजारी,
राम
पुजारी
और
आकाश
पुजारी
द्वारा
सम्पन्न
कराया
गया।
प्रशान्त
पुजारी,
ओम
पुजारी
व
रमन
त्रिवेदी,
पुजारी
प्रदीप
गुरु
भी
पूजन
में
उपस्थित
थे।
दर्शन
पूजन
पश्चात
केंद्रीय
मंत्री
नड्डा
और
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
सपत्नी
नंदीमंडपम
में
ध्यान
व
पूजन
किया।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
की
ओर
से
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
केंद्रीय
मंत्री
नड्डा
को
स्मृति
चिन्ह,
दुपट्टा
व
प्रसाद
भेटकर
सम्मान
किया।
मंदिर
समिति
की
ओर
से
कलेक्टर
नीरज
कुमार
सिंह
द्वारा
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
एवं
सांसद
वीडी
शर्मा
को
स्मृति
चिन्ह,
दुपट्टा
व
प्रसाद
भेंटकर
सम्मान
किया
गया।
इस
अवसर
पर
प्रभारी
मंत्री
गौतम
टेटवाल,
राज्यसभा
सांसद
बालयोगी
उमेशनाथ
महाराज,
सांसद
वी.डी.
शर्मा,
सांसद
अनिल
फिरोजिया,
विधायक
अनिल
जैन
कालूहेड़ा,
सतीश
मालवीय,
डॉ.
चिंतामणि
मालवीय,नगर
निगम
सभापति
कलावती
यादव,
जनप्रतिनिधि
विवेक
जोशी,
संभागायुक्त
संजय
गुप्ता,
कलेक्टर
नीरज
कुमार
सिंह,
पुलिस
अधीक्षक
प्रदीप
शर्मा,
प्रशासक
गणेश
कुमार
धाकड़
आदि
मौजूद
थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेद
ऋचाओं
की
गूंज
के
साथ
किया
लड्डू
प्रसाद
वेंडिंग
एटीएम
का
शुभारंभ
वेद
ऋचाओं
की
गूंज
के
मध्य
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
एवं
केंद्रीय
मंत्री
जगत
प्रकाश
नड्डा
ने
उज्जैन
में
ज्योतिर्लिंग
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
लड्डू
प्रसाद
वेंडिंग
एटीएम
मशीन
का
शुभारंभ
किया।
लड्डू
प्रसाद
वेंडिंग
एटीम
के
माध्यम
से
श्रद्धालुओं
को
प्रसाद
सुविधापूर्वक
प्राप्त
होगा।
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव,
केंद्रीय
स्वास्थ्य
एवं
परिवार
कल्याण
मंत्री
जे.पी.
नड्डा
और
सांसद
विष्णुदत्त
शर्मा
ने
श्री
महाकालेश्वर
भगवान
के
दर्शन,जलाभिषेक
उपरांत
लड्डू
प्रसाद
वैंडिंग
एटीएम
मशीन
का
शुभारंभ
किया।
लड्डू
प्रसाद
वेंडिंग
एटीम
मशीन
द्वारा
क्यूआर
कोड
स्कैन
कर
पेमेंट
करने
के
उपरांत
प्रसाद
के
कूप
से
लड्डू
का
पैकेट
मशीन
से
बाहर
निकलेगा।
मंदिर
समिति
ने
कोयंबटूर
की
5जी
टेक्नोलॉजी
कंपनी
द्वारा
यह
ऑटोमेटिक
मशीन
ली
गई
है।
इस
मशीन
के
द्वारा
100
ग्राम,
200
ग्राम
और
500
ग्राम
लड्डू
के
पैकेट
श्रद्धालु
प्राप्त
कर
सकेंगे।
यह
हाईटेक
सुविधा
देश
के
किसी
भी
अन्य
मंदिर
में
फिलहाल
उपलब्ध
नहीं
है।
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
का
मुख्यमंत्री
ने
किया
स्वागत
केंद्रीय
स्वास्थ्य
एवं
परिवार
कल्याण
मंत्री
जगत
प्रकाश
नड्डा
आज
विश्व
प्रसिद्ध
श्री
महाकालेश्वर
भगवान
के
दर्शन
करने
के
लिए
उज्जैन
आए
हैं
जहां
उनके
उज्जैन
पहुंचने
पर
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव,
सांसद
विष्णुदत्त
शर्मा
ने
हेलीपैड
पर
आत्मीय
स्वागत
किया।
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
की
यूके
और
जर्मनी
की
सफल
विदेश
यात्रा
के
बाद
स्वदेश
लौटने
के
बाद
प्रथम
उज्जैन
आगमन
एवं
केंद्रीय
मंत्री
नड्डा,
सांसद
वी
डी
शर्मा
के
आगमन
पर
जनप्रतिनिधियों,गणमान्य
नागरिकों
एवं
पार्टी
कार्यकतार्ओं
ने
पुष्पगुच्छ
देकर
आत्मीय
स्वागत
किया।