UPSC Result: भोपाल के अयान जैन ने हासिल की 16वीं रैकं, उज्जैन में SDM पद पर तैनात, अब बनेंगे IAS

UPSC Result: भोपाल के अयान जैन ने हासिल की 16वीं रैकं, उज्जैन में SDM पद पर तैनात, अब बनेंगे IAS
UPSC CSE Result 2023 Ujjain SDM Ayan Jain Cleared IAS 16th Rank from Bhopal News in Hindi

अयान
जैन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भोपाल
के
24
साल
के
अयान
जैन
की
यूपीएससी
में
16वीं
रैंक
आई
है।
उनके
पिता
मुकेश
जैन
भारतीय
पुलिस
सेवा
से
सेवानिवृत्त
हुए
है।
उनके
भाई
अर्ष
जैन
भी
आईएएस
है।
अभी
अयान
उज्जैन
में
एसडीएम
पद
पर
पदस्थ
हैं।
अयान
ने
बताया
कि
उन्होंने
यूपीएससी
की
परीक्षा
में
गणित
का
ऑप्शनल
विषय
लिया
था।
उनको
तीसरे
प्रयास
में
सफलता
मिली
है।
अयान
ने
बताया
कि
उन्होंने
अपना
फोकस
पढ़ाई
के
साथ
रिविजन
पर
ज्यादा
रखा।
उनके
पिता
मुकेश
जैन
ने
कहा
कि
वह
अपनी
खुशी
शब्दों
में
बया
नहीं
कर
सकते।


दो
सगे
भाइयों
का
भी
हुआ
चयन

भोपाल
से
सचिन
और
समीर
ने
भी
यूपीएससी
में
रैंक
हासिल
की
है।
सचिन
और
समीर
दोनों
सगे
भाई
हैं,
जिन्होंने
यूपीएससी
में
209वीं
और
222वी
रैंक
हासिल
की
है।
समीर
और
सचिन
को
बचपन
से
ही
वर्दी
का
शौक
था।
दोनों
भाई
साथ
में
ही
पढ़ाई
करते
थे।
आज
दोनों
भाइयों
ने
एक
साथ
UPSC
भी
क्लियर
किया।
इस
सफलता
से
उनका
परिवार
भी
गदगद
है।