मुरैना
जिले
के
पोरसा
चौराहा
अंबाह
में
स्थित
देशी
शराब
के
ठेके
के
पास
सुबह
एक
व्यक्ति
की
साफी
से
गला
दबाकर
हत्या
कर
दी।
व्यक्ति
की
डेड
बॉडी
सुबह
ठेकेे
के
पास
पड़ी
मिली
है,
जिसकी
स्थानीय
लोगों
ने
सूचना
अंबाह
थाने
में
दी।
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
डेड
बॉडी
को
जब्त
कर
लिया
है।पुलिस
ने
पृथमदृष्टया
गला
घोंटकर
हत्या
होना
बताया
गया
है।
अंबाह
थाना
प्रभारी
सतेंद्र
कुशवाह
ने
बताया
कि
सूचना
के
आधार
पर
जब
शिनाख्त
की
गई
तो
मृतक
राजेंद्र
(40)
पुत्र
अमर
सिंह
सखवार
निवासी
ग्राम
पाली
का
ताल
बताया
गया
है।डेड
बॉडी
को
देखकर
ऐसा
प्रतीत
हो
रहा
है
जैसे
किसी
ने
गमछे
से
गर्दन
में
फंदा
लगाकर
खींचकर
उसकी
हत्या
कर
दी
गई
है।
डेड
बॉडी
को
सिविल
अस्पताल
अंबाह
में
रखवा
दिया
गया
है
जहां
पोस्टमार्टम
किया
जाएगा।
वहीं
एसडीओपी
रवि
भदौरिया
ने
बताया
कि
मृतक
व
आरोपी
दीपू
शर्मा
शराब
के
आदी
थी।
शराब
पीकर
दोनों
के
बीच
विवाद
हो
गया
और
दीपू
शर्मा
ने
साफी
से
गला
घोंटकर
राजेन्द्र
सखवार
की
हत्या
कर
दी
है।घटना
के
बाद
आसपास
के
सीसीटीवी
कैमरे
चेक
किए
तो
उससे
पुष्टि
हुई
है।आरोपी
दीपू
शर्मा
को
हिरासत
में
लिया
है