Shahdol: एसआईएसएफ के खिलाफ ग्रामीणों का चक्का जाम, मौके पर पहुंची पुलिस; कोयलांचल में मचा हंगामा

Villagers block road against SISF in shahdol

एसआईएसएफ
के
खिलाफ
ग्रामीणों
का
चक्का
जाम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शहडोल
के
अमलाई
थाना
अन्तर्गत
बटुरा
सोन
नदी
में
अवैध
कोयला
मामले
को
लेकर
एनएच
पर
हंगामा
मचा
हुआ
है।
ग्रामीण
एसईसीएल
के
अधीन
SISF
को
लेकर
सड़क
पर
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं।
ग्रामीणों
का
आरोप
है
एसईसीएल
की
सुरक्षा
कंपनी
के
द्वारा
जबरन
ग्रामीण
पर
कोयला
का
अवैध
खनन
को
लेकर
झूठा
आरोप
लगा
रही
है।

इस
बात
को
लेकर
देर
रात
से
ही
हंगामा
पूरे
कोयलांचल
में
मचा
हुआ
है।
जहां
एक
ओर
कंपनी
का
आरोप
है
कि
कुछ
लोगों
के
द्वारा
अवैध
रूप
से
कोयले
का
खनन
किया
जा
रहा
था।
हमारा
यह
दायित्व
है
कि
एसईसीएल
की
संपत्ति
की
सुरक्षा
करनी
इसके
तहत
कार्रवाई
के
लिए
मौके
पर
पहुंचे
थे,
जहां
से
अवैध
रूप
से
कोयल
का
खनन
करते
10
लोगों
को
हिरासत
में
लिया
गया
है
और
उनके
कब्जे
से
भारी
मात्रा
में
अवैध
कोयला
जब्त
कर
अमलाई
पुलिस
को
कार्रवाई
के
लिए
सौंपा
गया।

वहीं
इस
मामले
को
लेकर
देर
रात
से
ही
सुरक्षा
कंपनी
को
लेकर
ग्रामीण
भारी
आक्रोशित
हैं।
जिनका
कहना
है
कि
कंपनी
के
द्वारा
बंदूक
की
नोक
पर
उन
पर
जबरन
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
ग्रामीणों
पर
झूठा
आरोप
लगा
रही
है।
कंपनी
की
इस
मनमानी
को
बर्दाश्त
किसी
भी
सूरत
में
नहीं
करेंगे,
जिनके
खिलाफ
आगे
आंदोलन
किया
जाएगा।
आक्रोशित
ग्रामीणों
ने
शहडोल
अनूपपुर
मार्ग
पर
चक्का
जाम
लगा
दिया
है।
पिछले
2
घंटे
से
शहडोल
अनूपपुर
मार्ग
पूरी
तरीके
से
बाधित
था।


विज्ञापन


विज्ञापन

अमलाई
में
ग्रामीणों
ने
हंगामा
बोलते
हुए
वाहनों
को
रोक
दिया
है
और
बीच
सड़क
पर
ग्रामीण
बैठ
गए
हैं।
ग्रामीणों
की
मांग
है
कि
एसआईएसएफ़
कंपनी
के
कर्मचारियों
के
विरुद्ध
मामला
दर्ज
किया
जाए।
जाम
में
वाहनों
की
दोनों
ओर
लंबी-लंबी
कतार
लग
गई
हैं।
मौके
पर
भारी
पुलिस
तैनात
किया
गया।
है।
उधर,
थाना
प्रभारी
अमलाई
जेपी
शर्मा
ने
बताया
है
कि
अमलाई
हाईवे
पर
ग्रामीण
बैठ
गए
हैं
और
शहडोल
अनूपपुर
मार्ग
2
घंटे
से
बाधित
है।
अभी
ग्रामीणों
से
बातचीत
की
जा
रही,
वहीं
थाना
प्रभारी
ने
यह
भी
बताया
कि
हाईवे
को
जाम
करना
नियम
विरुद्ध
है,
वीडियो
ग्राफी
कराई
गई
है।
चिन्हित
कर
लोगों
पर
मामला
भी
दर्ज
किया
जाएगा।