प्रकृति का चमत्कार: आधे इंदौर में भीषण गर्मी और आधे में बारिश, क्यों हुआ ऐसा

weather update imd mausam today rain temperature forecast

आधे
इंदौर
में
लू
और
आधे
इंदौर
में
बारिश।


फोटो
:
अमर
उजाला,
डिजिटल,
इंदौर

विस्तार

लगातार
दूसरे
दिन
भी
इंदौर
का
पारा
43
डिग्री
से
आगे
निकल
गया।
Weather
की
वजह
से
लोगों
का
गर्मी
और
उमस
से
हाल
बेहाल
है।
रविवार
को
जहां
पूर्वी
इंदौर
का
पारा
44
डिग्री
पर
पहुंच
गया
था।
वहां
आज
भी
तापमान
44.2
डिग्री
दर्ज
किया
गया।
जबकि
पश्चिमी
इंदौर
का
पारा
लगातार
दूसरे
दिन
43.1
(+2)
डिग्री
रिकॉर्ड
हुआ
है।
पूर्वी
इंदौर
का
पारा
कृषि
कॉलेज
और
शहर
के
पश्चिमी
हिस्से
का
पारा
एयरपोर्ट
पर
रिकॉर्ड
किया
जाता
है।
मौसम
विभाग
भोपाल
की
सीनियर
वैज्ञानिक
डॉ.
दिव्या
ई.
सुरेंद्रन
ने
बताया
कि
अगले
4
दिन
तक
ऐसा
ही
मौसम
रहेगा। 

इंदौर
में
रविवार
को
इस
सीजन
का
सबसे
गर्म
दिन
था।
सोमवार
को
भी
सुबह
से
ही
लोग
उम
से
परेशान
दिखे।
दोपहर
में
तो
पसीने
में
तर
लोगों
के
हाल
बेहाल
थे।
शाम
को
बादल
आए
और
कुछ
क्षेत्रों
में
बूंदाबांदी
भी
हुई।
इससे
मौसम
बदला
लेकिन
तापमान
में
गिरावट
नहीं
आई।
मौसम
वैज्ञानिकों
के
मुताबिक
गर्मी
को
प्रभावित
करने
वाला
पश्चिमी
विक्षोभ
कमजोर
होने
से
तापमान
लगातार
बढ़
रहा
है। 


क्यों
हो
रहा
एेसा
मौसम

पश्चिमी
विक्षोभ
की
वजह
से
शहर
में
लगातार
दो
तरह
का
मौसम
हो
रहा
है।
यह
पश्चिमी
विक्षोभ
एक
ट्रफ
लाइन
के
साथ
एक्टिव
है
और
इसके
असर
के
चलते
कहीं
तेज
गर्मी
है
तो
कहीं
बारिश
और
आंधी

रही
है।
बादल
और
बूंदाबांदी
की
वजह
से
एक
क्षेत्र
में
ठंडक
हो
जाती
है
लेकिन
दूसरा
क्षेत्र
गर्मी
से
बेहाल
हो
जाता
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन